भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद शुरू हुई बहस में उतरे ग्रेग चैपल, आईसीसी से की ये बड़ी मांग

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने टी20 विश्व कप 2022 के दौरान भारत पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेले गए महामुकाबले के दौरान उपजे डेड बॉल विवाद पर अपनी राय रखी है और आईसीसी ने नियमों में बदलाव करने मांग भी की है।

Virat-Kohli-Bowled-Free-hit-ball

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्म में खेले गए मुकाबले के बाद 'डेड बॉल' की बहस में उतर आए हैं। ग्रेग चैपल ने क्रिकेट के नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए कहा है कि अगर फ्री हिट के दौरान गेंद बल्ले को छका कर स्टंप पर लग जाती है तो इसे ‘डेड बॉल’ करार देना चाहिए और इसका श्रेय गेंदबाज को मिलना चाहिए क्योंकि यह खेल पहले ही बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल है।

संबंधित खबरें

फ्री-हिट पर बोल्ड के बाद बाई रन पर चर्चाभारतीय टीम ने पाकिस्तान को कमर से ऊपर की नोबॉल और फिर उसके बाद फ्री हिट पर बाई के रूप में मिले तीन रन के बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के बेहद रोमांचक मैच में 4 विकेट से पराजित किया था। लेकिन इसके बाद यह चर्चा होने लगी कि फ्री हिट की गेंद स्टंप पर लगी थी तो उसे तुरंत ‘डेड बॉल’ क्यों करार नहीं दिया गया।

संबंधित खबरें

डेड बॉल के नियमों की होनी चाहिए समीक्षाचैपल ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में अपने कॉलम में लिखा, 'मैं उस नियम की समीक्षा करना चाहूंगा ताकि गेंदबाज को ‘डेड बॉल’ का श्रेय मिल सके क्योंकि उसने बल्लेबाज को छका कर उसे बोल्ड किया। इस खेल का पलड़ा पहले ही बल्लेबाजों की तरफ झुका हुआ है ऐसे में गेंदबाज और क्या कर सकता है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed