टीम इंडिया में फूट डालने वाले ग्रेग चैपल का आया बयान, भारत की जीत पर ये कहा

Greg Chappell message to Rahul Dravid:टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को हर तरफ से बधाई दी जा रही है। इसी कड़ी में टीम मे फूट डालने वाले पूर्व कोच चैपल ने 2024 टी20 विश्व कप में भारत की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और द्रविड़ के लिए एक विशेष संदेश भेजा।

ग्रैग चैपल राहुल द्रविड़ (फोटो- AP/X)

Greg Chappell message to Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 रनों से द.अफ्रीका को हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। ये जीत भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस और प्लेयर्स के साथ-साथ कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी बेहद खास थी। ये उनका कोच के रुप में आखिरी मैच था और उन्होंने वेस्टइंडीज में टीम को कोच के रुप में जीत दिलाकर 2007 में कप्तान के रुप में मिली करारी हार का बदला पूरा कर लिया।

भारतीय क्रिकेट ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद इतिहास में अपना सबसे बड़ा निचला स्तर छुआ था। उस दौरान टीम के कोच ग्रैग चैपल थे जिनका कार्यकाल काफी विवादों से घिरा रहा था। ऐसे में 17 साल बाद जब द्रविड़ ने कोच की भूमिका में टीम को जीत दिलाई तो चैपल भी उनके लिए एक खास संदेश देने से खुद को रोक ना सके।

ग्रेग चैपल ने दिया खास संदेश

चैपल ने 2024 टी20 विश्व कप में भारत की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और द्रविड़ के लिए एक विशेष संदेश भेजा। उन्होंने मिड डे से कहा कि “टी20 विश्व कप जीतने पर भारत को बधाई। मैं राहुल के जीत का हिस्सा बनने पर विशेष रूप से प्रसन्न हूं। यह उनके लिए टीम के साथ अपना समय समाप्त करने का एक शानदार तरीका है।"

End Of Feed