भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ग्रेग चैपल के निशाने पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम,गिनाई दौरे की भूल

पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच में करारी हार के बाद फिर से आड़े हाथों लिया है और दौरे के लिए उनकी तैयारियों पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।

ग्रेग चैपल(साभार ICC)

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने माइक टायसन का हवाला देते हुए भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ‘मेहमान टीम ने पहली गेंद पड़ने से काफी पहले ही अपने मुंह पर घूंसा जड़ दिया था।'

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैच के पहले दोनों मैच हार कर पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा चुका है। दोनों टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर समाप्त हो गए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी आलोचना की। चैपल ने कहा,'वह माइक टायसन थे जिन्होंने इवांडर होलीफील्ड के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा था, हर किसी के पास तब तक की योजना होती है जब तक कि उसके मुंह पर घूंसा न पड़ जाए।'

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ही मुंह पर जड़ लिया मुक्का

संबंधित खबरें
End Of Feed