GT IPL Team 2023 Players List: हार्दिक की टीम में इन नए खिलाड़ियों की एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

GT IPL Squad 2023 Players List, Gujarat Titans Team Players List, Squad 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने भी कमर कस ली है। आईपीएल के नए सीजन में गुजरात का सामना आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम और धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इससे पहले देखें कि गुजरात टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

GUJARAT_TITANS_SQUAD

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 टीम

GT IPL Team 2023 Players List, Gujarat Titans Team Players List, Squad 2023: चंद घंंटों बाद आईपीएल का रोमांच शुरू हो जाएगा। इसे पहले सभी टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है। इस मामले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस भी पूरी तरह तैयार है। टीम एक बार फिर जीत के साथ लीग में आगाज करना करना चाहेगी।

आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में आयोजित हुई थी। इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ था। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में उतरते ही इतिहास रच दिया था। वो उनका पहला आईपीएल सीजन था और उनकी टीम ने उतरते ही खिताब जीतकर कमाल कर दिया था। इस बार भी टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मैदान पर होगी।

IPL 2022 Auction Live Streaming: Watch Here

आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए गुजरात टाइटंस टीम के पास 19.25 करोड़ रुपये बाकी हैं। उन्हें इस रकम के अंदर 7 खिलाड़ी खरीदने हैं और अपनी टीम पूरी करनी है। इन सात खिलाड़ियों में विदेशी खिलाड़ी अधिकतम 3 खरीदे जा सकते हैं। टीम के पास डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ और मैथ्यू वेड जैसे धाकड़ विदेशी खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं।

नीलामी के बाद गुजरात टाइटंस की टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), केन विलियमसन, ओडिन स्मिथ, शिवम मवी, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, श्रीकर भारत, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, आर साई किशोर और नूर अहमद।

GT IPL Team 2023 Players List, Full Squad (नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी)

खिलाड़ी का नामदेशभूमिकाकितने में खरीदा
केन विलियमसनन्यूजीलैंडबल्लेबाज2 करोड़ रुपये
ओडिन स्मिथजमैकाऑलराउंडर50 लाख रुपये
शिवम मवीभारत (यूपी)गेंदबाज6 करोड़ रुपये
श्रीकर भारतभारत1.20 करोड़ रुपये
उर्विल पटेलभारत (बड़ोदरा)दाएं हाथ के विकेटकीप बल्लेबाज20 लाख रुपये
मोहित शर्माभारततेज गेंदबाज50 लाख रुपये
जोशुआ लिटिलआयरलैंडगेंदबाज4.4 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी

रहमानुल्लाह गुरबाज, लोकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय और वरुण आरोन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited