GT IPL Team 2023 Players List: हार्दिक की टीम में इन नए खिलाड़ियों की एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

GT IPL Squad 2023 Players List, Gujarat Titans Team Players List, Squad 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने भी कमर कस ली है। आईपीएल के नए सीजन में गुजरात का सामना आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम और धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इससे पहले देखें कि गुजरात टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 टीम

GT IPL Team 2023 Players List, Gujarat Titans Team Players List, Squad 2023: चंद घंंटों बाद आईपीएल का रोमांच शुरू हो जाएगा। इसे पहले सभी टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है। इस मामले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस भी पूरी तरह तैयार है। टीम एक बार फिर जीत के साथ लीग में आगाज करना करना चाहेगी।

आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कोच्चि में आयोजित हुई थी। इस नीलामी में 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ था। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में उतरते ही इतिहास रच दिया था। वो उनका पहला आईपीएल सीजन था और उनकी टीम ने उतरते ही खिताब जीतकर कमाल कर दिया था। इस बार भी टीम हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मैदान पर होगी।

End Of Feed