GT IPL 2023 Retained Players List: जेसन रॉय सहित छह खिलाड़‍ियों को किया रिलीज, मैथ्‍यू वेड हुए रिटेन

GT IPL Team 2023 Retained and Released Players List, Gujarat Titans Retained Players List, Squad 2023: आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़‍ियों को रिटेन व रिलीज करने की आज आखिरी तारीख है। यहां जानिए कि पहली बार में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस ने किसे रिटेन किया और किसे रिलीज किया।

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़‍ियों को रिटेन व रिलीज करने की आज आखिरी तारीख
  • गुजरात टाइटंस ने जानिए किन खिलाड़‍ियों को रिटेन और रिलीज किया
  • गुजरात टाइटंस ने लोकी फर्ग्‍यूसन और रहमानउल्‍लाह गुरबाज को केकेआर से ट्रेड किया

GT IPL Team 2023 Retained and Released Players List, Gujarat Titans Retained Players List, Squad 2023: हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले आईपीएल सीजन में क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में एंट्री करते ही खिताब जीता। आईपीएल 2022 के समय गुजरात टाइटंस से किसी को खिताब जीतने की उम्‍मीद नहीं थी। मगर हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व में टीम ने शुरूआत से कमाल का प्रदर्शन किया और दूसरे राउंड में भी विरोधियों पर पूरी तरह हावी रही।

गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन व रिलीज किए खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट इंग्लिश में देखने के लिए यहां क्लिक करें

गुजरात टाइटंस फाइनल में क्‍वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी और राजस्‍थान रॉयल्‍स को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2022 में टीम की सफलता के लिहाज से टीम प्रबंधन शायद ही स्‍क्‍वाड में ज्‍यादा फेरबदल करे और फ्रेंचाइजी अपने साथ बड़ी संख्‍या में खिलाड़‍ियों को बरकरार रख सकती है। हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे जबकि राशिद खान उप-कप्‍तान होंगे। हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के कप्‍तान के रूप में सफलता ने उन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहचान दिलाई। वो पूर्णकालिक भारतीय टी20 कप्‍तान बनने के मजबूत दावेदार हैं।

गुजरात टाइटंस द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों की संभावित लिस्‍ट
खिलाड़ीभूमिकारिटेन की रकम
हार्दिक पांड्याऑलराउंडर15 करोड़ रुपये
राशिद खानगेंदबाज15 करोड़ रुपये
शुभमन गिलबल्‍लेबाज8 करोड़ रुपये
डेविड मिलरबल्‍लेबाज3 करोड़ रुपये
आर साई किशोरगेंदबाज3 करोड़ रुपये
मैथ्‍यू वेडविकेटकीपर2.4 करोड़ रुपये
अभिनव मनोहरबल्‍लेबाज2.6 करोड़ रुपये
साई सुदर्शनबल्‍लेबाज20 लाख रुपये
ऋद्धिमान साहाविकेटकीपर1.9 करोड़ रुपये
राहुल तेवतियाऑलराउंडर9 करोड़ रुपये
विजय शंकरऑलराउंडर1.4 करोड़ रुपये
मोहम्‍मद शमीगेंदबाज6.25 करोड़ रुपये
अल्‍जारी जोसेफगेंदबाज2.4 करोड़ रुपये
यश दयालगेंदबाज3.2 करोड़ रुपये
प्रदीप सांगवानगेंदबाज20 लाख रुपये
दर्शन नालकंडेगेंदबाज20 लाख रुपये
जयंत यादवऑलराउंडर1.7 करोड़ रुपये
नूर अहमदगेंदबाज30 लाख रुपये
गुजरात टाइटंस द्वारा आईपीएल 2023 के लिए रिलीज करने वाले खिलाड़‍ियों की संभावित लिस्‍ट
खिलाड़ीभूमिकारिलीज की रकम
वरुण एरॉनगेंदबाज50 लाख रुपये
जेसन रॉयबल्‍लेबाज2 करोड़ रुपये
रहमानउल्‍लाह गुरबाज (ट्रेड)विकेटकीपर50 लाख रुपये
लोकी फर्ग्‍यूसन (ट्रेड)गेंदबाज10 करोड़ रुपये
डोमिनिक ड्रेक्‍सगेंदबाज1.1 करोड़ रुपये
गुरकीरत सिंहऑलराउंडर50 लाख रुपये
गुजरात टाइटंस के ज्‍यादा खिलाड़‍ियों को रिलीज करने की उम्‍मीदें कम हैं। वो अल्‍जारी जोसेफ को रिप्‍लेस कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने पहले ही लोकी फर्ग्‍यूसन और रहमानउल्‍लाह गुरबाज को कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ ट्रेड किया है। आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस लेने वाले जेसन रॉय को कथित रूप से गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited