GT IPL Team 2024 Players List: आईपीएल ऑक्शन से पहले ऐसी दिखती है गुजरात टाइटंस की टीम

GT IPL Team 2024 Players List, Gujrat Titans Team Players List, Squad 2024 Updates: आईपीएल ऑक्शन से पहले गुजरात जायंट्स की टीम पूरी तरह से तैयार है। टीम एक नए कप्तान के साथ टूर्नामेंट खेलने वाली है। आइए जानते हैं कि गुजरात ने किन खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन किया है।

Gujrat titans retained and released players, IPL 2024

गुजरात टाइटंस

GT IPL Team 2024 Players List, Gujrat Titans Team Players List, Squad 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की नई टीमों में से एक गुजरात टाइटंस एक बार फिर से आईपीएल निलामी में पूरे दमखम के साथ उतरने वाली है। गुजरात टाइटंस के पास सबसे बड़ा पर्स है। उनके पास 38.16 करोड़ रुपए बचे हैं और इससे वे दो विदेशी और 6 भारतीय स्लॉट भरना चाहेगी।

IPL 2024 Auction Live Streaming Watch Here

गुजरात टाइटंस ने अपने चैंपियन कप्तान हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस भेज दिया है। ये एक ऑल कैश डील थी। उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। टीम ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें मोहम्मद शमी, केन विलियमसन, मैथ्यू वैड, राहुल त्रिपाठी, डेविड मिलर, राशिद खान जैसे धाकड़ प्लेयर्स शामिल हैं। इसके अलावा युवा भारतीय बल्लेबाजों पर भी भरोसा जताया है। वहीं टीम ने केवल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। टीम के सामने ऑक्शन में सबसे बड़ा चैलेंज हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा।

गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी (Gujrat Titans retained players list)

खिलाड़ीभूमिकारिटेन अमाउंट
मोहम्मद शमीगेंदबाज6.25 करोड़
शुभमन गिलकप्तान और बल्लेबाज8 करोड़ रुपए
राशिद खानगेंदबाज8 करोड़ रुपए
जोश लिटिलगेंदबाज4.4 करोड़ रुपए
डेविड मिलरबल्लेबाज3 करोड़ रुपए
साईं सुदर्शनऑलराउंडर20 लाख रुपए
केन विलियमसनबल्लेबाज2 करोड़ रुपए
ऋद्धिमान साहाविकेटकीपर बल्लेबाज1.9 करोड़ रुपए
अभिनव मनोहरऑलराउंडर2.6 करोड़ रुपए
जयंत यादवगेंदबाज1.7 करोड़ रुपए
विजय शंकरऑलराउंडर1.4 करोड़ रुपए
राहुल तेवतियाऑलराउंडर9 करोड़ रुपए
वरूण एरोनगेंदबाज50 लाख रुपए
साईं किशोरगेंदबाज3 करोड़ रुपए
अभिनव सदरंगनीबल्लेबाज2.6 करोड़ रुपए
मैथ्यू वेडविकेटकीपर बल्लेबाज2.4 करोड़ रुपए
जेसन रॉयबल्लेबाज2 करोड़ रुपए
दर्शन नालकंडेऑलराउंडर20 लाख रुपए
गुरक्रीत सिंहऑलराउंडर50 लाख रुपए
मोहित शर्मागेंदबाज50 लाख रुपए
नूर अहमदगेंदबाज30 लाख रुपए
अभिनव मनोहरबल्लेबाज2.6 करोड़ रुपए
गुजरात टाइटंस द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी (Gujrat Titans released players)

खिलाड़ी का नामभूमिका
दासुन शनाकाऑलराउंडर
यश दयालगेंदबाज
केएस भरतविकेटकीपर बल्लेबाज
शिवम मावीगेंदबाज
उर्विल पटेलविकेटकीपर बल्लेबाज
प्रदीप सांगवानगेंदबाज
अल्जारी जोसेफगेंदबाज
ओडियन स्मिथऑलराउंडर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited