IPL 2024, GT vs CSK Dream11 Prediction: गुजरात और चेन्नई के बीच रोमांचक मुकाबला

GT vs CSK Dream11 Prediction in Hindi, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Playing XI: आईपीएल के 59वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले जाने GT vs CSK ड्रीम11 टीम।

GT vs CSK Dream 11 Team

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम 11 टीम

मुख्य बातें
  • आज खेला जाएगा आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला
  • गुजरात और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत
  • गुजरात के लिए है ये करो या मरो का मुकाबला

GT vs CSK Dream11 Prediction Today's Match in Hindi, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। सीजन में खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर पर गुजरात को 63 रन के अंतर से मात दी थी। ऐसे में अंक तालिका में दसवें पायदान पर काबिज गुजरात के पास पिछली हार का हिसाब बराबर करने के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने का शानदार मौका है।

KKR vs MI Dream11 Match

BAN vs ZIM Dream11 Prediction

आईपीएल के 17वें सीजन की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो चेन्नऊ सुपर किंग्स को 11 मुकाबले में से 6 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंक के साथ सीएसके की टीम चौथे पायजान पर है। वहीं, गुजरात टाइटन्स की टीम को भी 11 मैचों में से 4 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। एक और हार उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है। जैसा मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के साथ हुआ है। दोनों टीमो के लिए आठवीं हार के बाद प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए।

CSK vs GT Live Score Today Match

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टीमों को लक्ष्य का पीछा करना पसंद है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बेहतर हो जाती हैं। रात को ओस की वजह से ऐसा होता है। इस मैदान पर खेले गए पिछले 21 में से 13 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। इस बात का दबाव रुतुराज गायकवाड़ पर निश्चित तौर पर पड़ेगा क्योंकि टॉस के दौरान भाग्य उनका साथ नहीं दे रहा है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 188 है। ऐसे में अन्य मुकाबलों की तरह हाई स्कोरिंग मैच अहमदाबाद की पिच पर देखने को मिलेगा इस बात की संभावना बेहद कम है

GT vs CSK: जीटी बनाम सीएसके हेड-टू-हेड रिकॉर्डआईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंसइन के बीच आमने-सामने का मुकाबला बेहद बराबरी का है। ये दोनों टीमें कुल मिलाकर छह बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। गुजरात टाइटंस ने पहले तीन मैच जीते और चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले तीन मैच जीते।

चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस
6मैच खेले गए6
3जीत गया3
3खो गया3
0कोई परिणाम नहीं0
206उच्चतम स्कोर214
133सबसे कम स्कोर143

PAK vs IRE Dream11 Prediction

GT vs CSK: जीटी बनाम सीएसके पिच रिपोर्टअहमदाबाद की पिच धीमी पिच है जिससे गेंदबाजों को पहली पारी में ज्यादा मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे पिच धीमी होती है, बल्लेबाजी की स्थिति बेहतर होती जाती है, यही वजह है कि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड यहां बेहतर होता है। टी20 में यहां का औसत स्कोर 156 के आसपास है।

GT vs CSK फैंटेसी टिप्समेजबान गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राशिद खान और शाहरुख खान किसी भी Dream 11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में डेविड मिलर, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे। उनके अलावा, आप रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी Dream 11 टीम में रख सकते हैं।

GT vs CSK टाटा आईपीएल मैच डिटेल
मैचGT vs CSK (मैच नंबर 59)
स्थानNarendra Modi Stadium, अहमदाबाद
तारीख10 मई, 2024
समयशाम 7.30 बजे IST
लाइव स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा ऐप

IPL 2024 Match-59, GT vs CSK, गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

दिनांक: 10 मई 2024

समय: 7.30 PM

मैदान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम-11 भविष्यवाणी (GT vs CSK Dream 11 Team)

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा

बल्लेबाज: डेरिल मिचेल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़(कप्तान), साई सुदर्शन(उपकप्तान)।

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, शिवम दुबे।

गेंदबाज: राशिद खान, जोशुआ लिटिल, तुषार देशपांडे।

गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान और उप कप्तान

कप्तान: रुतुराज गायकवाड़।

उप-कप्तान: साई सुदर्शन।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( GT vs CSK Dream 11 Prediction Match 59th )विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा ( Riddhiman Saha ).

बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड ( Ruturaj Gaikwad ), शुभमन गिल ( Shubhman Gill ), साई सुदर्शन ( Sai Sudershan ), डेविड मिलर ( David Miller ).

ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया ( Rahul Tewatia ), रवींद्र जड़ेजा ( Ravindra Jadeja ), डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ).

गेंदबाज: जोशुआ लिटिल ( Joshua Little ), राशिद खान ( Rashid Khan ), रिचर्ड ग्लीसन ( Richard Glisson ).

कप्तान: रुतुराज गायकवाड़।

उप-कप्तान: साई सुदर्शन।

GT vs CSK Dream11 ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम
कप्तानरुतुराज गायकवाड़
उप-कप्तानसाई सुदर्शन
कीपररिद्धिमान साहा
बल्लेबाजसाई सुदर्शन, शुभमन गिल, डेविड मिलर, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल
ऑलराउंडरशिवम दुबे, रवींद्र जडेजा
गेंदबाजराशिद खान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर

GT vs LSG Dreamm 11 Team Predictionविकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा

बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन

ऑलराउंडर: मिचेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा

गेंदबाज: राशिद खान, जोशुआ लिटिल, तुषार देशपांडे

जीटी बनाम सीएसके इम्पैक्ट प्लेयर्स लिस्टगुजरात टाइटंस इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजय शंकर, शरथ बीआर, संदीप वारियर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट प्लयेर्स: सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, समीर रिजवी, शेख रशीद

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (Chennai Super Kings Squad) रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अरावेली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, निशांत सिंधु , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्ष्णा और समीर रिजवी।

गुजरात टाइटंस की टीम (Gujarat Titans Squad) शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुतार।

(*Disclaimer: आईपीएल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ये ड्रीम-11 व प्लेइंग-11 अनुमानित है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited