GT vs CSK Playing 11: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में होगा बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग 11
GT vs CSK Playing 11 Today Match( गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन): आईपीएल 2024 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार (10 मई 2024) को गुजरात टाइटंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। आइए जानते हैं कि मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी।
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो- BCCI/IPL)
Today Match GT vs CSK Team Playing 11 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 59वें मुकाबले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है। मैच में गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास होगी। प्लेऑफ की रेस के लिहाज से ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है।
गुजरात टाइटंस का अब तक का सीजन निराशाजनक रहा है। उन्हें आईपीएल 2024 में 11 मैचों में सात हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, चेन्नई ने अच्छा क्रिकेट खेला है ।उन्हें छह जीत और पांच हार मिली हैं। एक जीत के साथ, सीएसके प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के अपने लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगी और जीटी के लिए हार का मतलब होगा कि वे प्लेऑफ़ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।
ऋद्धिमान साहा हो सकते हैं बाहर
गुजरात टाइटंस के विस्फोटक ओेपनर ऋद्धिमान साहा इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। वे 9 मैचों में केवल 136 रन बना पाए हैं। ऐसे में टीम उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। साहा की जगह मैथ्यू वेड की एंट्री हो सकती है जो कि ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा टीम मिडल ऑर्डर में अभिनव मनोहर को भी शामिल कर सकती है। गुजरात की पिच पर स्पिन की खास भूमिका रहेगी ऐसे में साईं किशोर को भी मौका दिया जा सकता है।
अजिंक्य रहाणे का कट सकता है पत्ता
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम के ओपनर अजिंक्य रहाणे इस साल बेहद खराब फॉर्म में हैं और टीम के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स आखिरकार बड़ा कदम उठाते हुए अजिंक्य रहाणे को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। रहाणे की जगह एक बार फिर से रचिन रवींद्र टीम में शामिल हो सकते हैं जो कि शुरुआत में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। रचिन स्पिन फ्रेंडली पिच पर स्पिनर की भी भूमिका निभा सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (CSK vs GT Predicted playing 11)
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 (GT Playing 11 today)
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन,अभिनव मनोहर,शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जोशुआ लिटिल, संदीप वॉरियर।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 (CSK Playing 11 Today)
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) संभावित प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited