GT vs DC Pitch Report: गुजरात और दिल्ली के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025, GT vs DC Pitch Report In Hindi Today Match: आज (19 April 2025) आईपीएल के 18वें सीजन में दो मैचों का सुपर शनिवार है। आज का पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद में होना है। टूर्नामेंट में अब तक गुजरात टाइटंस टीम ने 6 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ दो मुकाबले हारे हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने छह मैचों में सिर्फ एक मैच गंवाया है। दोनों टीमें शीर्ष दो स्थान पर है। यहां हम जानेंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट।

गुजरात-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2025 में आज दो मैचों का दिन
- आज का पहला मैच गुजरात और दिल्ली के बीच होगा
- गुजरात-दिल्ली मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा
GT vs DC Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: आईपीएल में आज 'डबल हेडर' यानी दो मुकाबलों का दिन है, जिसका पहला मैच दोपहर में टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat Titans vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाना है। इससे पहले मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 6 मैचों में 5 मैच जीते हैं। उन्होंने सिर्फ एक मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ गंवाया है। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक 6 मैचों में 4 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं। उन्होंने अपने दो मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गंवाए। जबकि उन्होंने मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और राजस्थान की टीमों को शिकस्त देने में सफलता हासिल की है। आज गुजरात और दिल्ली के मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथों में है। गुजरात और दिल्ली का ये मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस 3:00 बजे होगा।
आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के इस मैच से पहले दोनों टीमों का अंक तालिका (IPL 2025 Points Table) में क्या हाल है, आइए जान लेते हैं। ये दोनों ही टीमें इस समय अंक तालिका में टॉप दो पोजीशन पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं और उसका नेट रन रेट 0.744 है। वहीं, गुजरात टाइटंस 8 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है, हालांकि उनका नेट रन रेट (1.081) दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर है। अगर टूर्नामेंट के इतिहास में इन दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक गुजरात और दिल्ली के बीच पांच आईपीएल मैच खेले हैं। इन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 बार गुजरात को हराया है, जबकि गुजरात की टीम को 2 मैचों में सफलता हाथ लगी है। आज इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला अहमदाबाद में होने जा रहा है। इस मैदान पर इनके आंकड़े देखें, तो अब तक यहां पर दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए हैं और दिलचस्प बात ये है कि उन दोनों ही मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान गुजरात टाइटंस को उसके घर में मात दी है।
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (GT vs DC Pitch Report)
आईपीएल 2025 में आज का पहला मैच गुजरात और दिल्ली के बीच अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे विशाल क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक मौजूदा आईपीएल सीजन में तीन मुकाबले खेले गए हैं और इन तीनों ही मुकाबलों में यहां की पिच पर बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं। यहां हुई तीन मैचों की 6 पारियों में सिर्फ एक पारी ऐसी रही जिसमें गेंदबाज टीम के सभी 10 विकेट लेने में सफल हो पाए हैं। आईपीएल 2025 में इस ग्राउंड पर पहला मैच पंजाब और गुजरात के बीच हुआ जिसमें पंजाब ने 5 विकेट खोकर 243 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, फिर 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने भी 5 विकेट पर 232 रन बना दिए, लेकिन वे कुल 11 रनों से चूक गए। इसके बाद, दूसरे मैच में गुजरात ने मुंबई को 197 रनों का टारगेट दिया थी लेकिन मुंबई 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी और 36 रनों से मैच गंवाया। वहीं, तीसरे मुकाबले में गुजरात और राजस्थान के बीच टक्कर हुई जिसमें गुजरात ने 218 रनों का लक्ष्य दिया और राजस्थान की टीम 159 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। ये मैच गुजरात ने 58 रनों से जीता। इन तीनों ही मैचों को देखते हुए ऐसा लगता है कि आज गुजरात और दिल्ली के मैच में भी रनों की बारिश हो सकती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को बराबर मदद मिलेगी। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है। इसके अलावा अन्य आंकड़ों की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 38 आईपीएल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 18 मैचों में जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 20 मैचों में सफलता हासिल हुई है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 IPL Matches Scorecards And Results At Ahmedabad)
मैच की तारीख | दोनों टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजा |
21 मई 2024 | गुजरात-हैदराबाद | हैदराबाद- 159 (19.3 ओवर), कोलकाता- 164/2 (13.4 ओवर) | कोलकाता 8 विकेट से जीता |
22 मई 2024 | राजस्थान-बेंगलुरू | बेंगलुरू- 172/8, राजस्थान- 174/6 (19 ओवर) | राजस्थान 4 विकेट से जीता |
25 मार्च 2025 | पंजाब-गुजरात | पंजाब- 243/5, गुजरात- 232/5 | पंजाब 11 रन से जीता |
29 मार्च 2025 | गुजरात-मुंबई | गुजरात- 196/8, मुंबई- 160/6 | गुजरात 36 रन से जीता |
9 अप्रैल 2025 | राजस्थान-गुजरात | गुजरात- 217/6, राजस्तान- 159 ऑल-आउट | गुजरात 58 रन से जीता |
मेजबान गुजरात और मेहमान दिल्ली की टीमों के बीच आज होने वाले आईपीएल के 18वें सीजन के मैच में दोनों टॉप टीमों के कई धुरंधरों पर फैंस की निगाहें रहेंगी। गुजरात टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं, उनके अलावा कप्तान गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जोस बटलर (Jos Buttler), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), राशिद खान (Rashid Khan) और साई किशोर (Sai Kishore) से फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से कप्तान अक्षर पटेल के अलावा तेज गेंदबाज और पिछले मैच में सुपर ओवर में टीम को जीत दिलाने वाले मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), अगर फिट हुए तो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी दम दिखाएंगे। बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा फैंस की नजरें ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs), केएल राहुल (KL Rahul) और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) पर टिकी होंगी।
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें (Gujarat Titans And Delhi Capitals IPL 2025 Squads)
गुजरात टाइटंस आईपीएल टीमः शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स और करीम जनत।
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल टीमः अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, माधव तिवारी और त्रिपुराना विजय।
आज अहमदाबाद के मौसम का हाल (Ahmedabad Weather Today)
गुजरात और दिल्ली के बीच आज का आईपीएल मुकाबला अहमदाबाद में होना है तो यहां के मौसम के बारे में भी जान लेते हैं। आज अहमदाबाद में मौसम काफी गर्म रहने वाला है और ये मैच भी दोपहर में खेला जाएगा तो खिलाड़ियों को इसके लिए पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा। दिन में तेज धूप खिली रहेगी, बारिश या बादलों के कोई आसार नहीं हैं। उमस कम रहेगी लेकिन तपिश बहुत तेज होगी। आज अहमदाबाद का अधिकतम तापमान तकरीबन 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

हैरान हूं, बुमराह के अलावा कप्तानी की रेस में किसी और नाम की चर्चा पर, मांजरेकर ने उठाया सवाल

बीसीसीआई ने जारी किया WTC फाइनल के मद्देनजर फरमान, 8 खिलाड़ी होंगे प्लेऑफ से बाहर

India Women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की हुई वापसी

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी से जुड़े दो विस्फोटक बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited