GT vs DC Pitch Report: गुजरात और दिल्ली के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, GT vs DC Pitch Report Today Match: आज आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मैच होगा। टूर्नामेंट के दूसरे चरण के इस मुकाबले में गुजरात की टीम बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी क्योंकि पहले चरण में दिल्ली की टीम ने गुजरात को उसी के घर अहमदाबाद में 6 विकेट से मात दी थी। अब आज का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। यहां जानिए आज की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं दिल्ली के मैदान के आंकड़े और क्या कहता है इस मैदान पर इन दोनों टीमों का आमने-सामने का रिकॉर्ड।
गुजरात-दिल्ली पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज दिल्ली और गुजरात का दूसरे चरण का मुकाबला
- पिछली बार दिल्ली ने गुजरात को उसी के मैदान पर मात दी थी
- अब आज का मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम पर होगा
IPL 2024, GT vs DC Pitch Report Today Match: कुछ ही दिनों पहले अहमदाबाद में जब दिल्ली कैपिटल्स और मेजबान गुजरात टाइटंस के बीच मैच हुआ था तब बेहद लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 67 गेंदें बाकी रहते हुए 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली थी। अब आज आईपीएल 2024 के दूसरे चरण में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (Gujarat vs Delhi IPL Match Today) एक बार फिर आमने-सामने आने जा रही हैं। गुजरात की टीम घर में मिली पिछली हार को नहीं भूली होगी और दिल्ली को उसके घर में हराकर हिसाब चुकता करना चाहेगी। आज होने वाले गुजरात-दिल्ली मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी।
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के दूसरे लेग के मैचों में आज जब गुजरात और दिल्ली की टीमें टकराएंगी तो उससे पहले फैंस में उत्सुकता होगी कि फिलहाल इन दोनों टीमों की स्थिति अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में कैसी है। तो आइए जानते हैं। गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले हैं जिसमें उनको 4 मैचों में जीत मिली है और उतने ही मैच हारे भी हैं। इस तरह वे 8 अंक लेकर छठे पायदान पर हैं। वहीं आज की मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है और 5 मैच गंवाए हैं। वे अंक तालिका में 6 अंकों के साथ आठवें नंबर पर हैं। आज जब ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आएंगी तो दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा उम्मीदें कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर होंगी जो गुजरात के खिलाफ पिछले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच थे। उनके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Frazer-McGurk) टीम की नई शान बन चुके हैं और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर भी निगाहें रहेंगी। वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी, इसके अलावा साई सुदर्शन (Sai Sudarshan), राशिद खान (Rashid Khan), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) पर फैंस की नजरें होंगी।
गुजरात और दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट (GT vs DC Pitch Report Today Match)
आज का आईपीएल मैच गुजरात और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है और उस मैच में वही हुआ जिसके लिए दिल्ली की पिच जानी जाती है। जमकर रनों की बारिश हुई। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर (266 रन) खड़ा कर दिया। जवाब में दिल्ली ने भी काफी कोशिश की लेकिन वे 19.1 ओवर में 199 रनों के स्कोर पर सिमट गए और हैदराबाद को 67 रनों से बड़ी जीत मिली। कुल मिलाकर इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने 465 रन बना डाले। यानी एक बार रनों की गरज के लिए तैयार रहिए। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों का दबदबा दिखेगा लेकिन स्पिनर्स भी अहम विकेट निकालने में सक्षम होंगे, ये पिछले मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने चार विकेट लेकर साबित कर दिया है।
इस मैदान पर गुजरात और दिल्ली के आंकड़े (GT and DC Stats At Delhi)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आज के मैच से पहले आपको बताते हैं कि इस स्टेडियम पर इन दोनों टीमों का इतिहास कैसा रहा है। अब तक गुजरात और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस ग्राउंड पर सिर्फ एक मुकाबला हुआ है और वो मैच मेहमान टीम गुजरात टाइटंस ने जीत लिया था। उस मुकाबले का आयोजन अरुण जेटली स्टेडियम पर पिछले साल हुआ था जिसमें दिल्ली ने गुजरात को 163 रनों का लक्ष्य दिया था। गुजरात ने जवाब में इस टारगेट को 18.1 ओवर में हासिल कर लिया था। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को विजेता बनाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित की कप्तानी लगभग तय
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited