GT vs LSG Flashback: गुजरात के खिलाफ अब तक नहीं जीत पाई है टीम लखनऊ, 82 रन पर हो गई थी आउट

GT vs LSG Flashback: आईपीएल के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में गुजरात का पलड़ा भारी रहा है और लखनऊ को इस टीम के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है।

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स

मुख्य बातें
  1. आज तक गुजरात से नहीं जीता है लखनऊ
  2. हेड टू हेड में 3-0 है स्कोर
  3. नए कप्तान के नेतृत्व में पहले जीत की तलाश में उतरेगी लखनऊ

GT vs LSG Flashback: आईपीएल के 51वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियन और इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात 10 में से 7 मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है जबकि लखनऊ की टीम 10 में से 5 मुकाबला जीत कर तीसरे नंबर पर है।

दो खिलाड़ियों के इंजरी के कारण लखनऊ की टीम पहले से ज्यादा कमजोर नजर आ रही है और नए कप्तान क्रुणाल पांड्या पर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। गुजरात के सामने लखनऊ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में लखनऊ को एक भी जीत नहीं मिली है और गुजरात फिलहाल 3-0 से आगे है।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जब दोनों टीम एकबार फिर भिड़ेगी तो लखनऊ के सामने पिछली तीन हार का बदला लेने का मौका होगा। पिछले सीजन में दोनों के बीच दो मुकाबले हुए थे, जबकि इस सीजन एक बार दोनों टीम पहले ही भिड़ चुकी है जहां गुजरात रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 7 रन से हराया था।

End Of Feed