GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, GT vs LSG Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज (7 अप्रेल 2024) का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। इस रोमांचक टी20 मैच का आयोजन लखनऊ में होगा और मैदान होगा इकाना स्टेडियम। यहां पर जानिए गुजरात-लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट और क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े, इसके अलावा लखनऊ में कैसे रहे हैं इन दोनों टीमों का प्रदर्शन।

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का दूसरा मैच
  • गुजरात टाइटंस और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत
  • लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा मुकाबला

IPL 2024, GT vs LSG Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घर में खेल रही होगी जहां इस सीजन में उनका रिकॉर्ड अब तक अच्छा रहा है। इस मुकाबले का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच में कई खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी लेकिन एक नाम जो सबसे हटकर है, वो हैं शुभमन गिल (Shubman Gill), जो कि पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलकर आ रहे हैं।

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें गुजरात टाइटंस का दबदबा नजर आता है। गुजरात की टीम ने अभी तक चारों मैच अपने नाम किए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अभी तक पहली जीत की तलाश है। इस मैच में जिन खिलाड़ियों पर सभी फैंस की निगाहें होगी उसमें गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) और अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) का नाम शामिल है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और रफ्तार के किंग मयंक यादव (Mayank Yadav) पर सभी की नजर टिकी होंगी।

End Of Feed