GT vs MI Dream11 Prediction: अपने घर पर मुंबई के सामने उतरेगी गुजरात टाइटंस, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
GT vs MI Dream11 Prediction: आईपीएल के अपने 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस अपने घर पर अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। सामने मुंबई इंडियंस की टीम है जो अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। मुंबई जीत के इरादे से उतरना चाहेगी, लेकिन आंकड़े गुजरात के पक्ष में हैं। मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम।

गुजरात बनाम मुंबई ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)
GT vs MI Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियल लीग के 9वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होने वाला है। दोनों टीम अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी है और इस मुकाबले में वह जीत के इरादे से उतरेगी। पहले मुकाबले में मुंबई को सीएसके से और गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।
मुकाबला जीटी के होम ग्राउंड अहमदाबाद में होगा इसलिए गिल एंड कंपनी का पलड़ा भारी नजर आता है। गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के पास है जबकि मुंबई पहली बार अपने स्थायी कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी। स्लो-ओवर रेट बैन के कारण हार्दिक पांड्या अपना पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
गुजरात और मुंबई के बीच होने वाले इस मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। गुजरात की ओर से जोस बटलर, साई सुदर्शन, राशिद खान और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी पर नजर रहेगी। जीटी ने एमआई के खिलाफ पिछले 5 आईपीएल मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है और उसके हौसले बुलंद हैं।
वहीं मुंबई की ओर से रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी मैच विनर साबित हो सकते हैं। पांच बार की आईपीएल चैंपियन होने के बावजूद, मुंबई इस मैदान पर गुजरात के खिलाफ अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। ऐसे में मुंबई इस इंतजार को खत्म करना चाहेगी।
तारीख: शनिवार, 29 मार्च 2025
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, गुजरात
समय: रात 7:30 बजे IST
प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स (टीवी), जियोहॉटस्टार (स्ट्रीमिंग)
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम इलेवन (GT vs MI Dream 11 Team)
विकेटकीपर- जोस बटलर
बैटर- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर- मिचेल सैंटनर, हार्दिक पांड्या, विल जैक्स
गेंदबाज- दीपक चाहर, कगिसो रबाडा, राशिद खान
कप्तान- रोहित शर्मा
उप-कप्तान- हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम इलेवन (GT vs MI Dream 11 Team-2)
विकेटकीपर-जोस बटलर
बैटर- सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर- मिचेल सैंटनर, हार्दिक पांड्या, विल जैक्स
गेंदबाज- दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब-उर्र रहमान
कप्तान- हार्दिक पांड्या
उप-कप्तान-शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस मैच की ड्रीम इलेवन (GT vs MI Dream 11 Team-3)
विकेटकीपर-साई सुदर्शन, जोस बटलर
बैटर-तिलक वर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, विल जैक्स
गेंदबाज- राशिद खान, मुजीब-उर्र रहमान, ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा
कप्तान- सूर्यकुमार यादव
उप-कप्तान- हार्दिक पांड्या।
दोनों टीमों का स्क्वॉड-
मुंबई इंडियंस स्क्वॉड- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, मुजीब उर्र रहमान, हार्दिक पांड्या, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स।
गुजरात टाइटंस स्क्वॉड-शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

हैरान हूं, बुमराह के अलावा कप्तानी की रेस में किसी और नाम की चर्चा पर, मांजरेकर ने उठाया सवाल

बीसीसीआई ने जारी किया WTC फाइनल के मद्देनजर फरमान, 8 खिलाड़ी होंगे प्लेऑफ से बाहर

India Women Squad: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया की हुई वापसी

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी से जुड़े दो विस्फोटक बल्लेबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited