GT vs MI Flashback: जब रिद्दिमान और गिल की शतकीय साझेदारी पर भारी पड़े थे रोहित और ईशान

GT vs MI Flashback: आईपीएल के 35वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड पर यानी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन जब दोनों टीम भिड़ी थी तो बाजी रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के हाथ लगी थी।

आईपीएल के 35वें मैच में वर्ल्ड के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई से होगा। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो जहां हार्दिक की टीम 6 में से 4 मैच जीतकर चौथे स्थान पर है तो वहीं मुंबई इंडियंस 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। पिछले मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने लखनऊ के खिलाफ जहां आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी तो वहीं रोहित शर्मा की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला हार कर यहां पहुंची है।

ऐसे में रोहित शर्मा एंड टीम को घर पर मजबूत गुजरात के खिलाफ अपना सब कुछ झौंकना होगा। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि सूर्यकुमार यादव फॉर्म में आ गए हैं और तिलक वर्मा लगातार रन बना रहे हैं। चिंता की बात ईशान किशन का फॉर्म है जो लगातार फेल रहे हैं। गुजरात के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आता है। पिछले सीजन की बात करें तो मुंबई ने डिफेंडिंग चैंपियन को 5 रन से मात दी थी।

रोहित और ईशान का जलवा

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। मुंबई की तरफ से कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतक नहीं जड़ पाया था, लेकिन रोहित शर्मा ने 43, ईशान किशन ने 45 और बाद में टिम डेविड ने 21 गेंद पर 44 रन की उपयोगी पारी खेली थी।

End Of Feed