GT vs MI: हार्दिक की खैर नहीं है, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आग उगलता है गिल का बल्ला

GT vs MI, Narendra Modi Cricket Stadium: गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस मैदान पर गिल का बल्ला खूब बोलता है। गिल ने इस मैदान में 3 फिफ्टी और 2 शतक लगाया है।

शुभमन गिल (साभार-GT)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 गुजरात बनाम मुंबई मैच
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का प्रदर्शन
  • 3 फिफ्टी और 2 शतक लगा चुके हैं गिल

Rohit & Gill Batting in Narendra Modi Cricket Stadium, GT vs MI Match: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की टीम का पहला मुकाबला है। गुजरात के सामने मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम है जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। बतौर कप्तान हार्दिक ने दो बार गुजरात टाइटंस की टीम को फाइनल में पहुंचाया। एक बार उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया जबकि दूसरी बार सीएसके के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा। इस बार गुजरात की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में है। टीम वही है, लेकिन गिल के सामने उसे ठीक से चलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन बतौर बल्लेबाज गिल की बात करें तो हार्दिक पांड्या को गिल से सावधान रहने की जरूरत है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का प्रदर्शन

भारत का सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रिंस और गुजरात टाइटंस के नए कप्तान गिल का बल्ला खूब चलता है। उन्होंने इस मैदान पर 66.90 की औसत और 159.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। गिल ने इस मैदान पर 12 मैच में 669 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 129 रहा है। उन्होंने यह शतक मुंबई के खिलाफ ही पिछले सीजन लगाया था। इस मैदान पर उन्होंने 3 फिफ्टी और 2 शतक भी लगाए हैं।

पिछले सीजन के ऑरेंज कैप विनर हैं गिल

End Of Feed