GT vs MI Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में गुजरात ने मुंबई को दी पटखनी, उमेश यादव बने जीत के हीरो
GT vs MI Highlights: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हराया। मुंबई के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य था, लेकिन हार्दिक की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में उमेश यादव ने 2 विकेट चटकाए।
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 6 रन से हराया। मुंबई के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य था, लेकिन हार्दिक की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में उमेश यादव ने 2 विकेट चटकाए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। 2013 के बाद आज तक मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला नहीं जीत पाई।
इससे पहले दो साल में आईपीएल का पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को गुजरात टाइटंस को छह विकेट पर 168 रन पर रोक दिया। बायें हाथ के युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने 39 गेंद में 45 रन बनाये जबकि राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में 22 रन की पारी खेली। उन्होंने 17वें ओवर में डेविड मिलर और सुदर्शन को तीन गेंद के भीतर आउट किया।
इससे पहले मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पांड्या ने बुमराह की बजाय खुद गेंदबाजी की शुरूआत की और रिद्धिमान साहा (19) ने उन्हें आफ साइड पर चौका जड़ा। गुजरात के नये कप्तान शुभमन गिल ने भी पंड्या को एक चौका जड़ा और इस ओवर में 11 रन बने। गुजरात की शुरूआत बेहद मजबूत रही। चौथे ओवर में बुमराह ने आते ही मुंबई को सफलता दिलाई और यॉर्कर पर साहा को बोल्ड किया। पीयूष चावला ने पहला ओवर किफायती डाला। पावरप्ले में गुजरात ने 47 रन बनाये और एक विकेट भी गंवाया। गिल भी चावला की लय नहीं तोड़ सके। चावला ने गिल को डीप में रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जे ने अजमतुल्लाह उमरजई (17) को आउट किया जबकि बुमराह ने डेविड मिलर और सुदर्शन को पवेलियन भेजा
GT vs MI Live Cricket Score: गुजरात ने 6 रन से जीता मैच
रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को दी पटखनी। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 6 रन से जीत दर्ज की।GT vs MI Live Cricket Score: जीत के लिए 21 रन की दरकार
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, हार्दिक कर रहे हैं बल्लेबाजी और मुंबई को 10 गेंद में 21 रन की दरकार है।GT vs MI Live Cricket Score: 15 ओवर का खेल खत्म
15 ओवर में मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। डेवाल्ड ब्रेविस 46 और तिलक वर्मा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।GT vs MI Live Cricket Score: मुंबई के 100 रन पूरे
हिटमैन और ब्रेविस की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी, मुंबई इंडियंस का स्कोर 100 रन पूरे। अर्धशतक के करीब ब्रेविस और हिटमैन।GT vs MI Live Cricket Score: गुजरात ने 169 रन का लक्ष्य रखा
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। गुजरात की ओर से सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली।GT vs MI Live Cricket Score: नहीं चले मिलर
डेविड मिलर नहीं चले। उन्होंने 11 गेंद में 12 रन बनाए और बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। 16.3 ओवर में गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं।GT vs MI Live Cricket Score: अर्धशतक के करीब सुदर्शन
गुजरात ने 14वें ओवर में 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 31 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।GT vs MI Live Cricket Score: पियूष चावला ने गिल को किया आउट
पियूष चावला ने शुभमन गिल को आउट कर दिया। गुजरात ने 67 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिया है। उमरजई और साई सुदर्शन खेल रहे हैं।GT vs MI Live Cricket Score: गुजरात की अच्छी शुरुआत
गुजरात ने अच्छी शुरुआत की है। 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के उसने 14 रन बना लिए हैं। गुजरात की ओर से गिल औऱ साहा ने पारी की शुरुआत की है।GT vs MI Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक मैच (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।GT vs MI Live Cricket Score: गुजरात की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसनGT vs MI Live Cricket Score: हार्दिक ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।GT vs MI Live Cricket Score: शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी पहली गेंद
🅂🅄🄿🄴🅁 🅂🅄🄽🄳🄰🅈 continues 🔥 @gujarat_titans take 🔛 @mipaltan at the Narendra Modi Stadium 🏟️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
⏰ 7:30 PM IST
💻 https://t.co/4n69KTTxCB
📱 Official IPL App #TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/sVFGCPeZzM
GT vs MI Live Cricket Score: कैसा है गिल का इस मैदान पर प्रदर्शन
इस मैदान पर गिल का बल्ला आग उगलता है। उन्होंने इस मैदान पर 66.90 की औसत और 159.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। गिल ने इस मैदान पर 12 मैच में 669 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 129 रहा है।Gujarat Titans Vs Mumbai Indians Match Scorecard Updates In Hindi: कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच दूधिया रोशनी में बल्लेबाजों की मददगार है। पिच पर शाम के वक्त गेंद को उछाल मिलता है और गेंद थोड़ा सा रुककर आती है। शाम के वक्त यहां ओस गिरने की कोई संभावना नहीं है। यानी पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का बचाव करने की राह में परेशानी नहीं होगी। हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बनेगी। गर्मी की स्थितियों से तालमेल बनाने में थोड़ा वक्त लगेगा।GT vs MI Live Cricket Score: पहली बार मुंबई की कमान संभाल रहे हैं हार्दिक
𝐋𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬. 𝐂𝐚𝐦𝐞𝐫𝐚. #GTvMI . 🎬
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2024
🎙️ @hardikpandya7 shares his thoughts before our season opener 💬 #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/CXOxLcdxOJ
GT vs MI Live Cricket Score: मैच से पहले हार्दिक ने बहाया पसीना
𝙽̶𝚎̶𝚠̶ No look, who dis? 🥵 #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #GTvMI | @hardikpandya7 pic.twitter.com/HPGvZJIS5L
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 24, 2024
GT vs MI Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन, टिम डेविड, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, पियूष चावला, मोहम्मद नबी, नेहल वढेरा, जेराल्ड कोएट्जे और रोमारियो शेफर्डGT vs MI Live Cricket Score: इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आज के मुकाबले में शुभमन गिल, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। हार्दिक मुंबई और गिल पहली बार अपनी-अपनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हिटमैन व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक्शन में होंगे।GT vs MI Live Cricket Score: कहां देखें गुजरात और मुंबई इंडियंस का मैच
गुजरात और मुंबई इंडिय़ंस का यह रोमांचक मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग 12 अलग-अलग भाषाओं में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है।GT vs MI Live Cricket Score: कितने बजे शुरू होगा गुजरात और मुंबई का मैच
गुजरात और मुंबई का आज का मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी शाम 7 बजे होगा।GT vs MI Live Cricket Score: आईपीएल का 5वां मुकाबला अहमदाबाद में होगा
गुजरात और मुंबई इंडियंस आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेंगे।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited