GT vs PBKS Pitch Report: गुजरात और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, GT vs PBKS Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। पिछले मैच में दिल्ली से हार के बाद गुजरात के ऊपर इस मैच में पंजाब के होम ग्राउंड पर दबाव होगा। यहां जानिए गुजरात-पंजाब के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट, कैसा है मुल्लांपुर का विकेट और क्या कहते हैं इन दोनों टीमों के इस मैदान पर आंकड़े।

GT vs pbks pitch.

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर
  • मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा मैच
  • पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद

IPL 2024, GT vs PBKS Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लीग स्टेज जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक होती जा रही है। इसी रेस में आगे बने रहने के लिए आज के दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होने वाली है। गुजरात और पंजाब के बीच खेला जाने वाला ये मैच मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के ऊपर दवाब होगा। एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस को दिल्ली कैपिटल्स से पिछले मैच में हार मिली है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस ने हराया है।

आईपीएल 2024 में आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाना है, उससे पहले जानते हैं कि इन दोनों टीमों का आईपीएल इतिहास में आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अब तक 4 बार टक्कर हो चुकी है। इसमें मामला बराबरी का है। पंजाब किंग्स भी 2 मैच जीत चुकी है और गुजरात टाइटंस के खाते में भी 2 जीत आई है। ऐसे में ये दोनों टीमें जीतकर हेड टू हेड में आगे निकलना चाहेगी। आज के मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ जिन खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी उनमें सबसे ऊपर नाम आता है टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का जो कि बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। उनके अलावा राशिद खान (Rashid Khan) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) पर भी सभी की नजर टिकी होगी। वहीं मेजबान पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ-साथ ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran), लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) पर निगाहें टिकी होंगी।

गुजरात-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट (GT vs PBKS Pitch Report Today Match)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज का मैच गुजरात और पंजाब के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस नए आईपीएल ग्राउंड की पिच ने फैंस के बीच खूब रोमांच पैदा किया है। यहां पेस और उछाल अच्छा है जिससे तेज गेंदबाजों को काफी फायदा होता दिख रहा है। लेकिन बल्लेबाजों के लिए ये भी ये ट्रेक अच्छा है। तेज गेंदबाज बेशक अपनी रफ्तार और उछाल से खौफ पैदा करेंगे लेकिन गेंद सीधे बल्ले पर आ रही है जिसका फायदा बल्लेबाजों को मिल रहा है, ऐसे में एक बार फिर यहां पर भी रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। अब तक खेले गए 4 मैचों में यहां पर औसतन स्कोर 170 रहा है और यहां पर अभी तक कोई भी टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। पिछले मैच में यहां पर खूब रन बने थे। जिसमें मुंबई इंडियंस ने 192 रन बना लिए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने भी 183 रन जोड़ लिए थे हालांकि वे 9 रनों के मामूली अंतर से हार गए थे।

इस मैदान पर गुजरात और पंजाब के आंकड़े (GT and PBKS Stats At Mullanpur)

मुल्लांपुर का महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अभी एक नया मैदान हैं जहां मेजबान पंजाब किंग्स के साथ कुछ ही टीमों ने मैच खेला है। आज गुजरात की बारी है। गुजरात टाइटंस ने इससे पहले यहां कोई भी मैच नहीं खेला है। वैसे गुजरात और पंजाब किंग्स के बीच पिछली भिड़ंत की बात करें तो ये इसी सीजन में आई थी। अहमदाबाद में आयोजित मैच में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत 199 रन बना लिए थे। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारी की बदौलत अंतिम ओवर में गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली थी। ऐसे में गुजरात टाइटंस इस हार का बदला लेना चाहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited