GT Vs PBKS Highlights: शशांक और आशुतोष की पारी के दम पर पंजाब ने गुजरात को दी पटखनी
GT Vs PBKS Highlights: आईपीएल के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। शशांक सिंह ने 29 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेली और पंजाब को सीजन की दूसरी जीत दिला दी।
इससे पहले शुभमन गिल की विस्फोटक 89 रन की पारी के दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के सामने 200 रन का लक्ष्य रथा। गिल ने इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 89 रन की पारी खेली। गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंद में 33 रन की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans Today Match Playing 11) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नलकंडे।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Today Match Playing 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज PBKS वर्सेस GT के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
GT Vs PBKS LIVE SCORE: पंजाब ने गुजरात को हराया
पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज कर ली। मैच के हीरो रहे शशांक सिंह जिन्होंने 29 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेली।GT Vs PBKS LIVE SCORE: शशांक सिंह का संघर्ष जारी
शशांक सिंह ने 25 गेंद में 50 रन जड़ दिए हैं। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। पंजाब को 12 गेंद में 25 रन बनाने हैं।GT Vs PBKS LIVE SCORE: 8 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए जितेश
पंजाब की टीम को 150 रन के स्कोर पर छठा झटका लगा है। जितेश शर्मा 8 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राशिद खान ने अपना शिकार बनाया।GT Vs PBKS LIVE SCORE: पंजाब ने 13 ओवर में बनाए 119/5
पंजाब की आधी टीम आउट हो चुकी है। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 119/5 है। शशांक सिंह 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।Live Cricket Score: पंजाब की खराब शुरुआत
पंजाब की शुरुआत खराब रही है। उमेश यादव ने कप्तान शिखर धवन को 1 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। पंजाब के सामने 200 रन का लक्ष्य है।Live Cricket Score: गिल ने जड़ा अर्धशतक
गिल ने 31 गेद में अपना अर्धशतक जड़ दिया है। यह इस सीजन उनका पहला अर्धशतक है।Live Cricket Score: बरार ने दिलाई पंजाब को दूसरी सफलता
गुजरात को लगा दूसरा झटका, 26 रन बनाकर आउट हुए विलियमसन। उन्होंने गिल के साथ 40 रन की साझेदारी की।लाइव क्रिकेट स्कोर - अर्धशतकीय साझेदारी के करीब गिल और विलियमसन
गिल और विलियमसन ने शुरुआती विकेट के बाद गुजरात की टीम को संभाल लिय है। दोनों ने 30 गेंद में 36 रन की साझेदारी कर ली है।लाइव क्रिकेट स्कोर : गुजरात के नाम रहा पावरप्ले
गुजरात ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। शुभमन दिल 19 और केन विलियमसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।GT Vs PBKS LIVE SCORE: गुजरात को लगा पहला झटका
रबाडा ने साहा को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया। पहले विकेट के लिए दोनों ने 29 रन की साझेदारी की।लाइव क्रिकेट स्कोर : गिल का आक्रमक अंदाज
गिल ने छक्के के साथ पहले ओवर की शुरुआत की। हरप्रीत बरार के इस ओवर में गुजरात ने 7 रन लिए।GT Vs PBKS LIVE SCORE: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans Today Match Playing 11)
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans Today Match Playing 11) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नलकंडे।लाइव क्रिकेट स्कोर : पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Today Match Playing 11
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Today Match Playing 11शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।GT Vs PBKS LIVE SCORE: पंजाब के कप्तान धवन ने जीता टॉस
पंजाब के कप्तान धवन ने जीता टॉस पहले गेंदबाजी चुनी।GT Vs PBKS LIVE SCORE: धवन बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में गब्बर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। धवन पंजाब के लिए 970 रन बना चुके हैं और 30 रन बनाते वह पंजाब के लिए 1000 रन पूरा कर लेंगे।लाइव क्रिकेट स्कोर : इस मैदान पर टॉस की भूमिका
इस मैदान पर टॉस की भूमिका उतनी अहम नहीं है। पिच रनों से भरी दिख रही है। हालाँकि, ओस एक बड़ा कारक होगा और अगर टॉस जीतने वाला कप्तान बल्लेबाजी करना चुनता है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।GT Vs PBKS LIVE SCORE: पंजाब की ओर से सबसे सफल धवन
शिखर धवन पंजाब की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज हैं। 3 मैच में धवन ने 137 रन बनाए हैं जबकि सैम करन 86 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।GT Vs PBKS LIVE SCORE: सैम करन पर होगी नजर
𝐒𝐚𝐝𝐝𝐢 𝐆𝐚𝐥𝐢 vich aaya ikk nava spinner! 😅 #SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 pic.twitter.com/jey0m3Ekdd
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 4, 2024
लाइव क्रिकेट स्कोर : घर पर इस सीजन नहीं हारी है GT की टीम
It's almost time ⏳
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
The Titans 🆚 The Kings
⏰ 7:30 PM IST
💻 https://t.co/4n69KTTxCB
📱 Official IPL App #TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/KrFxON0WLm
GT Vs PBKS LIVE SCORE: तैयार है गिल की सेना
Brace yourselves as two teams battle it out for 2️⃣ points at the Narendra Modi International Stadium 🏟️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2024
Gujarat Titans collide with the Punjab Kings 🙌
Which team will come up on 🔝 tonight? 🤔 #TATAIPL | #GTvPBKS | @gujarat_titans | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/ggYi4QB43Y
लाइव क्रिकेट स्कोर : पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Today Match Playing 11
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Today Match Playing 11शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।GT Vs PBKS LIVE SCORE: गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans Today Match Playing 11) शुभमन गिल, रिद्दिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नलकंडे।GT Vs PBKS LIVE SCORE: कब होगा Aaj ke Match का टॉस और कब शुरू होगा मुकाबला
पंजाब और गुजरात के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि पहली गेंद शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी।Live Cricket Score Streaming:टीवी पर कहां देखें आज का मैच
पंजाब और गुजरात के बीच आज का मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसली लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर 12 अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।Live Cricket Score: हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीम 3 बार भिड़ी है जिसमें से 2 बार बाजी गुजरात ने मारी है जबकि केवल एक मुकाबला पंजाब किंग्स ने जीता है।Live Cricket Score: आईपीएल का 17वां मुकाबला आज
आईपीएल का 17वां मुकाबला आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्स की टीम खेलेगी।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited