GT vs PBKS Match Toss Update: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
GT vs PBKS Match Toss Update: आईपीएल के 18वें सीजन के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टक्कर पंजाब किंग्स (Gujarat Titans vs Punjab Kings) से होने वाली है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स आज का टॉस कौन जीता
Who Won the toss today GT vs PBKS IPL 2025 Today Match Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज पाचवां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (Gujarat Titans vs Punjab Kings) की टीमें आमने-सामने होंगी। आज का मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा। पिछले सीजन के मुकाबले दोनों टीमों में काफी फेरबदल हुए हैं। गुजरात टाइटंस ने जहां आईपीएल 2025 ऑक्शन में 68.85 करोड़ रुपये खर्च करके कई शानदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने तो अब तक की अपनी सबसे मजबूत टीम खड़ी की है। उनके पास नीलामी में सबसे ज्यादा बजट था जिसका उन्होंने भरपूर उपयोग किया और 110.15 करोड़ खर्च करने के बाद शानदार टीम तैयार की है। आज गुजरात और पंजाब के बीच मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी और टॉस उससे आधा घंटा पहले होगा। गुजरात टाइटंस के कप्तान एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। जबकि, पंजाब किंग्स की कमान इस सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है।
इंडियन प्रीमियर लीग में आज होने वाला गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर भी बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता देखा गया है और इतिहास गवाह रहा है कि यहां बल्लेबाज आक्रामक रुख अपनाते हुए रनों की बारिश जरूर करेंगे। इस ग्राउंड पर अब तक 35 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं, जबकि टारगेट का पीछा करने उतरी टीमों ने 20 मैचों में जीत हासिल की है।
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स टॉस का समय (GT vs PBKS Toss Time)
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज के मैच का टॉस शाम 7.00 बजे होगा।
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स टॉस की जगह (GT vs PBKS Toss Venue)
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज का टॉस किसने जीता (GT vs PBKS Toss Win Today)
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतउल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
दोनों टीमों के स्क्वॉड (GT vs PBKS Squads)
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव।
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, हरनूर सिंह, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, मुशीर खान, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, सूर्यांश शेडगे, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन। हरप्रीत बराड़, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IPL Ank Talika 2025, Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Who Won Yesterday IPL Match (26 March 2025), RR vs KKR: कल का मैच कौन जीता? Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025: केएल राहुल की कब होगी आईपीएल 2025 में एंट्री? सामने आई तारीख

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में लौटे वरुण चक्रवर्ती, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

RR vs KKR, IPL 2025 Match Highlights: केकेआर ने खोला आईपीएल 2025 में जीत का खाता, डिकॉक की आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को दी 8 विकेट से मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited