GT vs RCB Match Live Score Update: शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने संभाला मोर्चा

आईपीएल 2024 के 45वें मैच में गुजरात टाइटंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। दिन में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस की भूमिका बेहद खास होने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

आज का टॉस कौन जीता

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है। मैच में गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) कर रहे हैं।

आईपीएल 2024 में अब तक गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों का ही सफर कुछ खास नहीं रहा है। गुजरात टाइटंस ने अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और इसमें से 4 में जीत दर्ज की है। टीम फिलहाल अंक तालिका में 7वें नंबर पर मौजूद है। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का भी सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 9 में से केवल 2 मैच जीते हैं। आरसीबी फिलहाल अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉस प्रेडिक्शन (GT vs RCB Toss Prediction)

गुजरात टाइटंस - 50 प्रतिशत

End Of Feed