GT vs RR Pitch Report: गुजरात और राजस्थान के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, GT vs RR Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से होगा। दो पूर्व चैंपियन टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले जानिए कैसी है जयपुर की पिच, वहां के आंकड़े और कैसा है इस मैदान पर दोनों टीमों का आमने-सामने का प्रदर्शन।

GT vs RR Pitch Report, IPL 2024 Today Match

गुजरात-राजस्थान मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज का मैच
  • गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला
  • मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा

IPL 2024, GT vs RR Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज शाम दो बड़ी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने होंगी गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें। मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स इस समय मौजूदा सीजन की एकमात्र टीम है जिसको एक भी हार नहीं मिली है इसलिए गुजरात टाइटंस के लिए उसके खिलाफ पार पाना आसान नहीं होगा।

अब तक अपने सभी चार मुकाबले जीतकर अपराजित रहने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए हुए है जबकि गुजरात टाइटंस की टीम सातवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में आमने-सामने के आंकड़ों को देखें तो अब तक गुजरात-राजस्थान की इस टी20 लीग में 5 बार टक्कर हो चुकी है और इन पांच मुकाबलों में 4 बार गुजरात की टीम जीती है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को सिर्फ एक ही जीत मिली है। आज राजस्थान की टीम इन आंकड़ों में थोड़ा सुधार करना चाहेगी। इस मैच में राजस्थान के जिन खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी उनमें कप्तान संजू सैमसन के अलावा पिछले मैच के शतकवीर जोस बटलर (Jos Buttler) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे कई धुरंधर मौजूद होंगे। वहीं गुजरात टाइटंस की उम्मीदें कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) और राशिद खान (Rashid Khan) जैसे खिलाड़ियों पर टिकी होंगी।

गुजरात-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट (GT vs RR Pitch Report Today Match)

जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम इस आईपीएल सीजन के उन मैदानों में शुमार है जहां जमकर रन बन रहे हैं। हर अगले मैच में इस ग्रांउड पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो रही है। अब तक यहां खेले गए तीन मुकाबलों की चार पारियों में स्कोर 180 के पार गया है जबकि न्यूनतम स्कोर 173 रन रहा है, जो साबित करता है कि यहां रन बनाने की कितनी गुंजाइश है। राजस्थान ने अब तक अपने इस मैदान पर मौजूदा सीजन में तीनों मुकाबलों जीते हैं जिसमें दो पहले बल्लेबाजी करते हुए जबकि तीसरा व पिछला मुकाबला लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीता। गेंदबाजों में तेज गेंदबाज और स्पिनर यहां बराबर का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन एक गेंदबाज जिससे गुजरात को संभलकर रहना होगा वो हैं स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जो इस मैदान पर अब तक तीन मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं।

इस ग्राउंड पर गुजरात और राजस्थान के आंकड़े (GT and RR Stats At Jaipur)

मेहमान गुजरात टाइटंस और मेजबान राजस्थान रॉयल्स के बीच इस मैदान पर अब तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है। वो मैच पिछले साल आयोजित हुआ था जिसमें गुजरात टाइटंस ने मेजबान राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दे दी थी। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में गुजरात टाइटंस ने सिर्फ एक विकेट गंवाते हुए 13.5 ओवर में जीत हासिल कर ली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited