GT vs RR Toss: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

GT vs RR

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स टॉस अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज (10 अप्रैल 2025) को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में किया जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान एक बार फिर से संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास है। गुजरात टाइटंस की टीम का सफर अब तक शानदार रहा है टीम ने 4 में से 3 मैच जीत लिए हैं और वे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर चल रही है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 में से 2 मैच जीत लिए हैं हालांकि वे लगातार दो मैच जीतकर आ रहे हैं और जीत की हेट्रिक लगाना चाहेंगे। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है और इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं पल-पल की अपडेट

GT vs RR Watch Live: यहां एक क्लिक में देखें गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच

गुजरात और राजस्थान के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 6 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में गुजरात का पलड़ा काफी भारी रहा है। उन्होंने राजस्थान को 5 मैचों में मात दी है, जबकि राजस्थान सिर्फ 1 मैच में गुजरात को शिकस्त देने में सफल रही है। आज दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच अहमदाबाद के मैदान पर होने वाला है, तो इस ग्राउंड से जुड़े इन दोनों टीमों के आंकड़े भी देख लेते हैं। अहमदाबाद में अब तक गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सिर्फ 2 मैच हुए हैं। इन मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है।

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (GT vs RR Pitch Report)

मेजबान गुजरात टाइटंस और मेहमान राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होने वाला आईपीएल 2025 का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने जा रहा है, तो यहां की पिच के बारे में आपको बताते हैं। दुनिया के इस सबसे विशाल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज ही हावी होते नजर आए हैं। हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाज और बीच के ओवरों में स्पिनर्स बैटिंग टीम को कुछ झटके जरूर देंगे।अहमदाबाद की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। यहां खेले गए अब तक के 37 आईपीएल मैचों में 17 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 20 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। आंकड़ों की नजर से देखें तो यहां पूरे मैच में पिच पर बल्लेबाज अपना दबदबा कायम कर सकते हैं।

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 टीमें (Gujarat Titans and Rajasthan Royals IPL 2025 Squads)

गुजरात टाइटंस की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा। साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव और अनुज रावत।

राजस्थान रॉयल्स की टीमः संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा और तुषार देशपांडे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (GT vs RR Playing XI)

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11:यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स टॉस का समय (GT vs RR Toss Time)

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज के मैच का टॉस शाम को 7 बजे होगा।

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्सटॉस की जगह (GT vs RR Toss Venue)

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का टॉस किसने जीता (GT vs RR Toss Win Today)

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited