GT vs SRH Flashback: शमी और तेवतिया के धमाल से जीता था गुजरात, मार्करम की अर्धशतकीय पारी भी नहीं दिला पाई थी जीत
GT vs SRH Flashback: आईपीएल के 62वें मैच में एक बार फिर फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। वर्ल्ड के सबसे बड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। एक और जीत गुजरात की प्लेऑफ में जगह पक्की कर देगा। हैदराबाद भी प्लेऑफ की रेस में फिलहाल बना हुआ है।
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद
- गुजरात और हैदराबाद का मुकाबला
- दोनों टीम के लिए जरूरी है जीत
- यहां जीते तो गुजरात प्लेऑफ में
आईपीएल के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए गुजरात को बाकी बचे दो मैच में से एक में जीत दर्ज करनी होगी और उसकी कोशिश अपने घर पर हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होगी।
पिछले मुकाबले में गुजरात को मुंबई के खिलाफ हार जरूर मिली थी, लेकिन एक अकेल राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के नाक में दम कर दिया था। दूसरी तरफ एक और हार हैदराबाद का सफर आईपीएल 2023 में खत्म कर देगा। पिछले मुकाबले में हैदराबाद को लखनऊ के हाथो 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
गुजरात और हैदराबाद की बात करें तो जब पिछले सीजन दोनों टीम भिड़ी थी तो मुकाबला बराबरी का रहा था। पहले मुकाबले में हैदराबाद ने गुजरात को पटखनी दी थी तो दूसरे मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट से मुकाबला जीता था। आइए फ्लैशबैक में चलते हैं और उन दोनों के मुकाबले को फिर से जीने की कोशिश करते हैं।
पहले मुकाबले में हैदराबाद की जीत
डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के 50 और अभिनव मनोहर के 35 रन की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम ने यह लक्ष्य केवल 2 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमयन ने 57 और निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 34 रन की पारी खेली थी।
गुजरात टाइटंस का बदला
दूसरी बार जब दोनों टीम भिड़ी तो गुजरात तैयारी के साथ आया था और उसने इस मैच में अपनी हार का बदला लिया। गुजरात ने हैदराबाद को इस मैच में 5 विकेट से हार थमाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के 65 और एडेन मार्करम के 56 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए। 196 रन का लक्ष्य गुजरात ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। रिद्धिमान साहा ने 68, राहुल तेवतिया ने 40 और राशिद खान ने 11 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी।
इस बार भी राशिद गेंद और बल्ले से जबरदस्त लय में हैं। कुछ ओवर और होते तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच को भी अपनी ओर मोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited