IPL 2024, GT Vs SRH Highlights : मिलर ने खेली तूफानी पारी, गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
IPL 2024, GT Vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दे दी है।
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर हो रही है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले 6 ओवर में 55 रन बनाए। हालांकि इस दौरान टीम ने मयंक अग्रवाल का विकेट भी गंवा दिया था। पॉवरप्ले के शानदार स्टार्ट के बाद हैदराबाद की पारी धीमी हो गई। टीम को सातवें ओवर में बड़ा झटका लगा जब ट्रेविस हेड आउट हो गए। वहीं 10वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्लासेन और मारक्रम ने पारी को संभालने की कोशिश की और 34 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनर्शिप को 14वें ओेवर में राशिद खान ने तोड़ा। राशिद ने क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद मार्करम भी पवेलियन लौट गए। शाहबाज अहमद और अब्दुल समद ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वे भी फेल रहे और हैदराबाद 20 ओवर की समाप्ति पर केवल 162 रन ही बना पाई। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने 3 विकेट झटके।
इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में 52 रन बना लिए। हालांकि गुजरात को भी अपने ओपनर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाना पड़ा। साहा के आउट होने के बाद गिल और सुदर्शन से पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 28 रनों की साझेदारी की लेकिन मयंक मार्कंडे ने इसे 10वें ओवर में तोड़ दिया और गिल को आउट कर दिया। गिल के आउट होने के बाद मिलर ओर सुदर्शन शुरुआत में संघर्ष करते नजर आए लेकिन बाद में दोनों ने अटैक करना शुरू किया और गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी। मैच का टर्निंग प्वाइंट मयंक मार्कंडे का ओवर रहा जिसमें 23 रन आए।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे
IPL 2024 Orange Cap Table: Updated
IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: गुजरात टाइटंस ने जीता मैच
गुजरात टाइटंस ने मैच को 7 विकेट से जीत लिया है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: रोमांचक मोड़ पर मैच
मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 49 रनों की दरकार है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: शुभमन गिल आउट
सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी सफलता मिल गई है। कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: गुजरात का स्कोर 50 पार
गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 पार पहुंच गया है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: साहा आउट
गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा है। शाहबाज अहमद आउट हो गए हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शुभमन गिल और साहा क्रीज पर हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी समाप्त
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी समाप्त हो गई है। गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य मिला है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 150 पार
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 150 पार पहुंच गया है। फिलहाल शाहबाद अहमद और अब्दुल समद क्रीज पर हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: एडन मार्करम आउट
सनराइजर्स हैदराबाद को एक और झटका लगा है। एडन मार्करम आउट हो गए हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: क्लासेन आउट
सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। राशिद खान ने हेनरी क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद का स्कोर 100 के करीब
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: गुजरात ने रन गति पर लगाया ब्रेक
गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद की रनगति पर ब्रेक लगा दिया है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: ट्रेविस हेड आउट
सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। ट्रेविस हेड आउट हो गए हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का पॉवरप्ले में स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले 6 ओवर में 55 रन बनाए हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: मयंक अग्रवाल आउट
सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत शानदार तरीके से की है। 2 ओवर में ही 20 रन हो गए हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: एसआरएच की बल्लेबाजी शुरू
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडेIPL 2024 GT vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: मैदान पर पहुंचे दोनों टीमों के खिलाड़ी
दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: आधे घंटे में टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में टॉस 3 बजे होने वाला है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: हेड टू हेड में गुजरात आगे
आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें केवल 3 बार भिड़ी हैं। इसमें गुजरात टाइटंस 2 मैच जीत चुकी है और सनराइजर्स हैदराबाद एकIPL 2024 GT vs SRH Live Updates: गुजरात टाइटंस को खल रही शमी की कमी
गुजरात टाइटंस को धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलती नजर आ रही है। शमी सर्जरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम ने उमेश यादव को शामिल किया है लेकिन वे अभी तक इम्पैक्ट डालने में कामयाब नहीं रहे हैं।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी गुजरात
गुजरात टाइटंस की टीम सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद जीत के ट्रेक पर दोबारा लौटना चाहेगी।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: ट्रेविस हेड पर होगी निगाहें
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड एक बार फिर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: बेहतरीन लय में हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शानदार लय में है। वे पहले मैच में मामूली अंतर से हारे थे वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस को मात दी थी।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे लाइव?
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच को मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: टीवी पर कैसे देख सकेंगे लाइव?
मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: कहां खेला जाएगा मैच?
मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: कितनी बजे होगा टॉस
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में टॉस दोपहर 3:30 बजे होगा।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: कितनी बजे शुरू होगा मैच
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी।IPL 2024 GT vs SRH Live Updates: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited