IPL 2024, GT vs SRH LIVE Telecast: जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला

GT vs SRH, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Match LIVE Telecast Match Online Today: आईपीएल के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइंटस का सामना हैदराबाद से होगा। दोनों टीम का आईपीएल के 17वें संस्करण में ये तीसरा मुकाबला होगा। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स यहां जानिए।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • गुजरात और हैदराबाद का मैच
  • कब और कहां देखें यह मुकाबला
  • दोनों टीम के लिए है यह तीसरा मुकाबला

GT vs SRH, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Match LIVE Telecast Match Online Today: आईपीएल के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम अब तक दो-दो मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से एक में उसे जीत मिली है जबकि दूसरे में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात को आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 63 रन से करारी हार मिली थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के हौसले बुलंद हैं और उसने मुंबई इंडियंस जैसी 5 बार की चैंपियन टीम को 31 रन से पटखनी दी थी। हैदराबाद-गुजरात मैच पर सबकी नजरें होंगी।

इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ऐसी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी कि आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। बल्लेबाजों के फॉर्म को देखते हुए राशिद खान पर उनको रोकने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक और रन से भरा मैच देखने को मिल सकता है। यदि आप भी इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इससे पहले मैच से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लें।

गुजरात बनाम हैदराबाद के बीच यह मैच कब खेला जाएगा (Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Match Date)

गुजरात बनाम हैदराबाद के बीच यह मैच 31 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा।

End Of Feed