गंभीर नहीं बन सकते टीम इंडिया के कोच, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण

हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गौतम गंभीर टीम के नए कोच बन सकते हैं। इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि ऐसा नहीं हो सकता।

cricket news hindi, gautam gambhir

गौतम गंभीर (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल
  • क्या गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए कोच
  • आकाश चोपड़ा ने बताया कि क्यों ऐसा नहीं हो सकता

टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप कप के बाद खत्म हो जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने जो आवेदन मांग है उसकी आखिरी तारीथ 27 मई है। स्टीफन फ्लेमिंग, रिकी पोंटिंग जैसे नामों के बीच ऐसी खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने केकेआर के कोच गौतम गंभीर से संपर्क किया है। गंभीर वर्तमान में केकेआर से जुड़े हैं और इसको लेकर आईपीएल फाइनल के बाद ही कोई बातचीत आगे बढ़ सकेगी।

गंभीर ने भले ही किसी नेशनल टीम को कोचिंग नहीं दी हो, लेकिन बतौर कोच आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अपनी कोचिंग में केकेआर को प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले गंभीर इससे पहले 2 साल के लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े थे। दोनों ही बार टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। आईपीएल में बतौर कोच भले ही गौतम गंभीर का प्रदर्शन शानदार रहा हो, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कभी गंभीर के साथ क्रिकेट खेले आकाश चोपड़ा को ऐसा नहीं लगता है। उन्होंने बताया कि गंभीर का कोचिंग स्टाइल वर्तमान टीम इंडिया को सूट नहीं करता है। इसके लिए उन्होंने कारण भी बताया है।

क्यों गंभीर नहीं बन सकते टीम इंडिया के कोच?

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा' वह खराब पसंद नहीं हैं। वह जानते हैं कि कैसे टीम बनती है और कैसे उसे मैनेज किया जाता है। मैं उन्हें काफी ऊपर रेट करता हूं जब ऑक्शन की बात आती है, लेकिन टीम इंडिया के कोई ऑक्शन नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जब टीम में बदलाव किया जा रहा हूं, नए कप्तान आ रहे हो तो वह बतौर कोच शानदार हैं। हालांकि, टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की भरमार है, जिसको लेकर मैं काफी चिंतित हूं, क्योंकि गंभीर की कोचिंग स्टाइल सख्त पिता की तरह है और जब पिता सख्त हो तो बच्चों को सावधान रहने की जरूरत पड़ती है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा 'जब आपकी टीम में ज्यादा सीनियर खिलाड़ी हो तो आप कोच के लिए बड़ा भाई ढूंढते हैं जो उनके कंधे पर हाथ रख सके न कि उन पर दबाव डाले। दुर्भाग्य से गौतम गंभीर की स्थिति में ऐसा संभव नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited