Gambhir Celebration Video: गंभीर दिख रहे गौतम को सुनील नरेन ने हंसा दिया, वीडियो हुआ वायरल

Gambhir Celebration Video: पूरे मैच के दौरान गंभीर रहे केकेआर के मेंटॉर गौतम को आखिरकार सुनील नरेन ने हंसा दिया। हैदराबाद को हराने के बाद जब टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को शुभकामना दे रहे थे तभी नरेन ने गंभीर को हंसा दिया।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

सुनील नरेन और गौतम गंभीर (साभार-Screengrab)

मुख्य बातें
  • केकेआर बनी आईपीएल 2024 की चैंपियन
  • सुनील नरेन और गंभीर का वीडियो हुआ वायरल
  • दोनों ने एक दूसरे को किया सेलिब्रेट

Gambhir Celebration Video: कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली। चेपॉक में खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर के सामने 114 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे उसने 2 विकेट खोकर 57 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रन की पारी खेली। बतौर मेंटॉर गंभीर ने केकेआर को 10 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल चैंपियन बना दिया। अपने इमोशन को छुपाकर रखने वाले गंभीर भी जीत के बाद खुद को रोक नहीं पाए।

नरेन ने गंभीर दिख रहे गौतम को हंसाया

पूरे मैच के दौरान केकेआर के मेंटॉर गौतम इमोशनलेस रहे और गंभीर नजर आए। यहां तक की जब हैदराबाद की टीम 113 रन बनाकर ढेर हुई तब भी गौतम के चेहरे पर खुशी नहीं दिखी, लेकिन चैंपियन बनने के बाद उनसे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी सुनील नरेन ने हंसा दिया। जियो सिनेमा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गौतम गंभीर और सुनील नरेन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले गंभीर, नरेन को गले लगाते हैं और फिर सुनील नरेन, गंभीर को उठाकर खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नरेन को ओपनिंग कराकर गंभीर ने बदली केकेआर की तकदीर

गौतम गंभीर और सुनील नरेन के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि नरेन इस जीत के सबसे बड़े सूत्रधार हैं। नरेन ने सालो बाद केकेआर के लिए ओपनिंग की और इसके पीछे गंभीर का ही हाथ रहा। नरेन ने ओपनिंग करते हुए इस सीजन 180 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 14 मैच में 17 विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited