Guess the Cricketer: पहचानिए मां की गोद में बैठा ये बच्चा कौन है, आज क्रिकेट जगत में है रुतबा

Guess the Cricketer Name Quiz: क्रिकेट की दुनिया में कई जाने-माने नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपने हुनर का ऐसा जलवा बिखेरा कि आज उनके जैसा कोई नहीं है। करियर में उतार-चढ़ाव के बीच भी उनका रुतबा बना रहा। ऐसा ही एक क्रिकेटर इस तस्वीर में भी नजर आ रहा है, जिसका बचपन सामान्य था लेकिन आगे चलकर उसने कुछ बड़ा कर दिखाया।

Jasprit Bumrah childhood pic

इस क्रिकेटर को पहचानिए (Instagram)

मुख्य बातें
  • कौन है ये क्रिकेटर?
  • सामान्य बचपन, लेकिन क्रिकेट जगत में कमाया नाम
  • भारतीय क्रिकेट की है शान

Guess the Cricketer Quiz: भारत में क्रिकेट की प्रतिभा हर शहर, हर गली में मौजूद है। कोई अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर क्रिकेट की दुनिया में लंबा सफर तय कर जाता है, तो कुछ नहीं कर पाते हैं। लेकिन क्रिकेट को लेकर प्रेम और लोकप्रियता इस देश में हमेशा से बरकरार है। चाहे उसे खेलने की हो, या फिर देखने की। आज इस कड़ी में हम जिस क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं, वो इस तस्वीर में अपनी मां की गोद में बैठा है। पहचानिए कौन है ये क्यूट बच्चा जिसने आगे चलकर भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन किया।

देश के तमाम अन्य राज्यों की तरह गुजरात में भी प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की भरमार है। इस राज्य से कई ऐसे क्रिकेटर आए जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय किया और अपनी पहचान बनाई। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में भी गुजरात के कई क्रिकेटर मौजूद हैं और आज तो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) भी इसी राज्य में मौजूद है।

तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे का जन्म भी उसी गुजरात में हुआ। ये और कोई नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ पेसर जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की कई तस्वीरें साझा की हैं। फिलहाल वो चोटिल हैं और रिकवर करने में जुटे हैं ताकि इसी साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए वो पूरी तरह फिट रह सकें।

जसप्रीत बुमराह अब शादीशुदा हैं। उन्होंने 15 मार्च 2021 को मॉडल और प्रेजेंटर संजना गनेशन से शादी की थी। दोनों की शादी गोवा में हुई थी। संजना गनेशन महाराष्ट्र के पुणे से आती हैं और पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।

जसप्रीत बुमराह ने 2016 में अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू किया था। वो घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हैं जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में वो 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट, 70 वनडे मैचों में 119 विकेट और 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट ले चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited