Guess the Cricketer: पहचानिए कौन है ये बच्चा जिसने बड़ा होकर क्रिकेट की दुनिया को हिला डाला

Guess the Cricketer, Cricketer's Childhood photos: क्रिकेट की दुनिया में कई सितारे हुए लेकिन कुछ ही ऐसे रहे जिन्होंने अपना ऐसा प्रभाव छोड़ा जिसे भुला पाना मुश्किल है। भारतीय क्रिकेट में भी ऐसे कई धरंधर आते रहे हैं। लेकिन महान कुछ ही बन सके। तस्वीर में दिख रहा बच्चा भी ऐसा ही एक नाम है।

पहचानिए इस क्रिकेटर को (Instagram)

मुख्य बातें
  • एक खिलाड़ी जिसने क्रिकेट की दुनिया में रचा इतिहास
  • रोलर स्केटिंग में नाम कमाना था, पिता को कुछ और मंजूर था
  • भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार

Guess the Cricketer: क्रिकेट जगत में कई धुरंधर आते और जाते रहे हैं जिन्होंने अपने खेल से ऐसा प्रभाव छोड़ा कि दुनिया को हिला डाला। विरोधी टीमों के लिए ये खिलाड़ी किसी खौफ से कम नहीं होते। ज्यादातर खिलाड़ियों का बचपन सामान्य रहा और खेल को लेकर उनकी लगन और मैदान पर मेहनत ने इन्हें क्रिकेट की दुनिया का शहंशाह बना दिया। फोटो में दिख रहा बच्चा भी ऐसा ही एक खिलाड़ी बना जिसने दुनिया को अपने खेल से सम्मोहित कर लिया।

तस्वीर में अपने पिता के कंधे पर दिख रहा और दूसरी तरफ कैमरे में बहुत गंभीरता से देख रहा बच्चा वही है जिसके पीछे आज कैमरामैन की कतार लग जाती है। ये हैं भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक गिने जाने वाले युवराज सिंह। चंडीगढ़ से निकलकर पूरे विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले युवराज सिंह अब क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हैं लेकिन मैदान पर जो कुछ उन्होंने किया वो यादगार रहा।

End Of Feed