Gujarat Giants vs UP Warriorz Highlights: गुजरात ने यूपी को 8 रन से हराया

Gujarat Giants vs UP Warriorz Highlights: गुजरात ने WPL के 18वें मुकाबले में यूपी को 8 रन से हरा दिया। यूपी के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों के सामने दीप्ति शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स (साभार-WPL)

विमेंस प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स् ने यूपी वॉरियर्स को 8 रन से हरा दिया। यूपी के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य था, लेकिन गुजरात की सधी हुई गेंदबाजी के सामने यूपी के बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई।

काम नहीं आई दीप्ति की मैराथन पारीयूपी की तरफ से दीप्ति शर्मा आखिर तक लड़ी, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। दीप्ति ने 60 गेंद में नाबाद 88 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। दीप्ति का साथ दिया पूनम खेमनार ने जिन्होंने 36 गेंद पर नाबाद 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए शानदार 109 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया।

इससे पहले गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। गुजरात की ओर से मूनी ने 52 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली। मूनी के अलावा लॉरा वोलवार्ट (43) रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के अलावा टीम की कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाईं। मूनी ने अंतिम ओवर में एकलेस्टन के ओवर में पांच चौके मारे। गुजरात की टीम अंतिम दो ओवर में 32 रन जोड़ने में सफल रही। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टन ने सर्वाधिक 3 जबकि दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए।

प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है गुजरात

यूपी के खिलाफ इस जीत का फायदा गुजरात को प्वाइंट्स टेबल में नहीं मिला। गुजरात की टीम अब भी प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। गुजरात की 7 मैच में यह दूसरी जीत है जबकि यूपी 8 मैच में 3 जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। दिल्ली और मुंबई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed