UPW vs GG, WPL 2025: यूपी वॉरियर्स को मात देकर गुजरात जायंट्स ने दर्जी की सीजन की पहली जीत
यूपी वॉरियर्स को विमेंस प्रीमियर लीग में अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुकाबले में गुजरात को शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स (WPL)
वडोदरा: दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स को विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 144 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एश्ले गार्डनर 52(32) ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। हरलीन देओल 34(30) और डिएंड्र डॉटिन 33(18) बनाकर नाबाद रहीं। सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात को 201 रन बनाकर भी आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में गुजरात को दूसरे मुकाबले में निराश नहीं होना पड़ा और अंक तालिका में खाता खोलने में सफल रही।
यूपी वॉरियर्स बना सकी 9 विकेट पर 143 रन
कप्तान एशले गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर गुजरात जाइंट्स ने जीत दर्ज की। गार्डनर ने 39 रन देकर दो विकेट लिये और उसके बाद 32 गेंद में 52 रन बनाये। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है जिसके दम पर गुजरात ने तीसरे सत्र में पहली जीत दर्ज की। उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने हराया था। पहले गेंदबाजी करते हुए युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा के तीन विकेट की मदद से गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया। मिश्रा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। कप्तान ने 39 रन देकर और डिएंड्रा डोटिन ने 34 रन देकर दो दो विकेट चटकाये। काशवी गौतम को एक विकेट मिला।
गुजरात की रही थी खराब शुरुआत, 22 रन पर 2 विकेट
जीत के लिये 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने दो विकेट 22 रन पर गंवा दिये थे। यूपी वारियर्स ने दोनों छोर से स्पिनरों को गेंद सौंपी और गुजरात की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और डी हेमलता सस्ते में आउट हो गई। इसके बाद गार्डनर ने लौरा वोल्वार्ट (22) के साथ 42 गेंद में 55 रन की साझेदारी की। गार्डनर ने क्रांति गौड़ को दो चौके लगाकर दबाव हटाया। इसके बाद साइमा ठाकोर को दो छक्के लगाये । वोल्वार्ट ने भी एक छक्का जड़ा और उस ओवर में 20 रन बने। गार्डनर ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये । वह 12वें ओवर में ताहलिया मैकग्रा का शिकार हुई।
हरलीन और डॉटिन ने कराई जीत की दहलीज पार
इसके बाद हरलीन देओल (34) और डॉटिन (33) ने दो ओवर बाकी रहते गुजरात को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले यूपी वारियर्स के लिये कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंद में 39 रन बनाये जबकि उमा छेत्री ने 24 और श्वेता सहरावत ने 16 रन का योगदान दिया। एलेना किंग (19) और साइमा ठाकोर (15) ने 13 गेंद में 26 रन बनाये। किरण नवगिरे और वृंदा दिनेश ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन डोटिन और गार्डनर ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया। तीसरे ओवर में यूपी वारियर्स का स्कोर दो विकेट पर 22 रन था। नवगिरे को डॉटिन ने पगबाधा आउट किया जबकि दिनेश को गार्डनर ने बोल्ड किया।
कप्तान दीप्ति ने खेली सबसे बड़ी पारी
छेत्री और दीप्ति ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की। पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 41 रन था। इनकी 43 गेंद में 50 रन की साझेदारी को डॉटिन ने तोड़ा जब उन्होंने छेत्री को आउट किया। इसके बाद मिश्रा ने तीन गेंद में दो विकेट लिये। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा और ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेजा । यूपी का स्कोर 11वें ओवर में पांच विकेट पर 78 रन था। सहरावत और दीप्ति ने वापसी की कोशिश की लेकिन गार्डनर ने शानदार कैच लपककर दीप्ति को पवेलियन भेजा।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited