WPL 2023: इस खिलाड़ी के अनुभव पर निर्भर होंगी गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी

Womens Premier League 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का शनिवार से आगाज होने जा रहा है। लीग का पहला मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में शाम 8 बजे से गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने कही यह बात।

गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी। (Instagram)

Womens Premier League 2023: गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी को भले ही टीम की अगुआई का ज्यादा अनुभव नहीं हो, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि वह अपनी पूर्व सलामी जोड़ीदार और मुख्य कोच राशेल हेन्स की मदद से विमेंस प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण के दौरान कुछ विशेष करने में सफल रहेंगी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हर कोई है उत्साहित मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को गुजराट जाएंट्स के पहले मैच से पहले बेथ मूनी ने कहा, ‘मुझे यहां आए अभी 36 घंटे ही हुए हैं। मैं कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों से मिली। हर कोई अपना बेहतरीन करने के लिये उत्साहित है।’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने वाली मूनी ने कहा, ‘मैं भी रोमांचित हूं और पहले मैच का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed