IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने सुशांत मिश्रा की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
IPL 2024, Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने चोटिल तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की जगह नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया है। सुशांत की जगह तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को टीम में शामिल किया है।
गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2024, Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को टीम में शामिल किया है। गुरनूर घरेलू टूर्नामेंटों में पंजाब के लिए खेलते हैं और यह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनका दूसरा सत्र होगा। वह इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।
इस 23 साल के खिलाड़ी को आईपीएल के एक मैच का अनुभव है। उन्होंने पिछले सत्र में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने उस मैच में तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिये 42 रन दिये थे।
उन्होंने 2021 में पंजाब के लिए एक लिस्ट ए मैच भी खेला है। गोवा के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 62 रन देकर एक विकेट लिया था। प्रथम श्रेणी में उन्होंने आठ मैचों में 45.57 की औसत से सात विकेट लिये है। गुजरात की टीम 12 मैचों में 10 अंक के साथ तालिका में आठवें पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67-7, भारत को 83 रनों की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य-विक्रम की भारतीय जोड़ी ने घुनैम-एलजायत को जोड़ी को रोमांचक मैच में हराकर अगले राउंड में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited