IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने सुशांत मिश्रा की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
IPL 2024, Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने चोटिल तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की जगह नए खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया है। सुशांत की जगह तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को टीम में शामिल किया है।

गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2024, Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार को टीम में शामिल किया है। गुरनूर घरेलू टूर्नामेंटों में पंजाब के लिए खेलते हैं और यह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनका दूसरा सत्र होगा। वह इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।
इस 23 साल के खिलाड़ी को आईपीएल के एक मैच का अनुभव है। उन्होंने पिछले सत्र में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने उस मैच में तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिये 42 रन दिये थे।
उन्होंने 2021 में पंजाब के लिए एक लिस्ट ए मैच भी खेला है। गोवा के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 62 रन देकर एक विकेट लिया था। प्रथम श्रेणी में उन्होंने आठ मैचों में 45.57 की औसत से सात विकेट लिये है। गुजरात की टीम 12 मैचों में 10 अंक के साथ तालिका में आठवें पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

MI बनाम DC, Mumbai VS Delhi LIVE Score: मुंबई इंडियन्स को लगा दूसरा झटका, जैक्स बने मुकेश का शिकार, MI LIVE SCORE 48/1, 5.3 OVER

ENG vs WI: विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ धाकड़, इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री

MI vs DC Match Toss Update:मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

EXPLAINED: मुंबई इंडियंस के खिलाफ नॉकआउट मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल?

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited