GT Road To Final: सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को हराकर IPL 2023 के फाइनल में पहुंची हार्दिक की 'टाइटंस'

TATA IPL 2023, Gujarat Titans Road To Final: डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को शिकस्त देकर आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले की टिकट हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करने हुए गुजरात ने मुंबई के सामने 234 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मुंबई की पलटन इस स्कोर को हासिल नहीं कर पाई। इसी जीत के साथ गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच गई।

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी। (फोटो- IPL)

TATA IPL 2023, Gujarat Titans Road To Final: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल की सबसे सफल टीम को 62 रन से हराया। मुंबई के सामने गुजरात ने जीत के लिए 234 रन का लक्ष्य था, लेकिन मुंबई की टीम 171 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में पहुंच गई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि गुजरात ने मुंबई को हराने में सफल रही है। गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। अब 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस का सामना आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा।

संबंधित खबरें

पिछले सीजन में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम गुजरात ने इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन मौजूदा सीजन के पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने गुजरात से हिसाब बराबर कर फाइनल में जगह पक्की कर ली थी। पूरे सीजन में गुजरात ने एकबार जीत की हैट्रिक भी लगाई। गुजरात ने लीग मुकाबले के दौरान 14 मैचोंं में से 10 मैचों में जीत हासिल की। गुजरात लीग मुकाबले में 10 मैच जीतने वाली इकलौती टीम रही।

संबंधित खबरें

कोलकाता ने रोका गुजरात का विजयी रथ

संबंधित खबरें
End Of Feed