WPL 2023: लगातार दूसरी हार झेलने वाली गुजरात की कप्तान ने बताया क्यों हारी टीम

बेथ मूनी की अनुपस्थिति में स्नेह राणा के नेतृत्व में उतरी गुजरात की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान स्नेह राणा ने हार के कुछ कारणों के बारे में बताया। उन्होंने आखिरी ओवर में ज्यादा बाउंड्री खाने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

स्नेह राणा, कप्तान गुजरात जाएंट्स

गुजरात जाएंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में यूपी की टीम ने ग्रेस हैरिस के शानदार 59 रन की पारी की बदौलत गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया। गुजरात जाएंट्स की टीम अपने स्थायी कप्तान बेथ मूनी के बिना उतरी थी। मूनी मुंबई के खिलाफ ओपनिंग मैच में चोटिल हो गई थी, जिसके बाद वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरी थी।

यूपी के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने हरलीन देओल के 46 और एश्ले गार्डनर की 25 रन की पारी के दम पर यूपी के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन ग्रेस हैरिस की पारी ने रोमांचक मुकाबले में यूपी को जीत दिला दी। WPL में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है और अब उसे हाल में मुकाबला जीतना होगा।

कप्तान स्नेह राणा ने बताया हार का कारण

End Of Feed