पाकिस्तान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के होटल के करीब फायरिंगः रिपोर्ट
Pakistan vs England: पाकिस्तान में क्रिकेट खेला जा रहा हो और कोई विवादित खबर ना आए, भला ये कैसे हो सकता है। ताजा खबर है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम वहां जिस होटल में रुकी हुई है उसके पास फायरिंग की आवाजें आई हैं और कुछ लोगों को हिरासत में भी लेने की खबर है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (AP)
पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों के लिए हमेशा बदनाम रहा है और क्रिकेट भी उससे अछूता नहीं रहा है। इतिहास इस बात का गवाह रहा है। श्रीलंकाई टीम की बस पर हुई फायरिंग हो या फिर हाल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का अचानक सुरक्षा कारणों ने पाकिस्तान दौरा छोड़कर जाना हो, वहां ये घटनाएं आम हो गई हैं। अब ताजा खबर आ रही है कि इंग्लैंड के क्रिकेटर पाकिस्तान में जिस होटल में ठहरे हुए हैं उसके पास फायरिंग हुई है।
'क्रिकट्रैकर' की एक खबर के मुताबिक इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में जिस होटल में रुकी हुई है उससे थोड़ी दूर पर फायरिंग की आवाजें सुनाई दी हैं। खबरों के मुताबिक जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और इंग्लैंड क्रिकेट टीम की सुरक्षा चाकचौबंद है।
एक ट्वीट की मानें तो मुल्तान में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई जिसमें पुलिस ने चार लोगों को दबोच भी लिया है। टीम की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है और इंग्लैंड की टीम अपने होटल में सुरक्षित है। फिलहाल इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने भी अब तक इसको लेकर कोई जिक्र नहीं किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited