ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं का किया ऐलान, भारत के हाथ लगी निराशा

ICC Player of The Month Winners: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के विनर्स का ऐलान कर दिया है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों के हाथ बड़ी निराशा लगी है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिसन और श्रीलंका के ऑलराउंडर चमारी अथापथु को जुलाई के लिए 'प्लेयर्स ऑफ द मंथ' घोषित किया है।

atkinson attapattu

गस एटकिंसन चमारी अटापट्टू (फोटो- ICC/X)

ICC Player of The Month Winners: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को जुलाई के प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं का ऐलान कर दिया है। इसमें भारत के नाम बड़ी निराशा लगी है। पुरूष और महिला दोनों मिलाकर कुल तीन भारतीय इस अवॉर्ड की रेस में थे लेकिन किसी को भी ये पदक नहीं मिला। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिसन और श्रीलंका के ऑलराउंडर चमारी अथापथु को जुलाई के लिए 'प्लेयर्स ऑफ द मंथ' घोषित किया है।

एटकिसन ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की थी क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड की 3-0 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उन्हें बॉथम रिचर्ड्स ट्रॉफी जीतने में मदद की थी। एटकिसन ने अपने टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी और लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में 7/45 रन बनाकर घरेलू मैदान पर डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें वाशिंगटन सुंदर की जगह प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।

चमारी अटापट्टू ने स्मृति और शैफाली को पछाड़ादूसरी ओर, अथापथु ने श्रीलंका को फाइनल में सात बार की चैंपियन भारत को हराकर पहली बार महिला एशिया कप जीतने में मदद की। श्रीलंका की कप्तान ने फाइनल में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 (43) रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 18.4 ओवर में 166 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। इसीलिए उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस रेस में स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा भी थी लेकिन श्रीलंकाई कप्तान इन दोनों से आगे निकली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited