लाइव अपडेट्स

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: दोबारा शुरू हुआ मैच, जानिए भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के मौसम का हर अपडेट

Guyana Weather Live, IND Vs ENG Today Match Weather, India Vs England Weather in Guyana Cricket Ground, Providence Stadium Guyana Ka Mausam: भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में मैच खेला जाने वाला है। वहां पर बारिश का साया है। ऐसे में आइए जानते हैं मौसम का हर अपडेट

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: दोबारा शुरू हुआ मैच, जानिए भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के मौसम का हर अपडेट

IND vs ENG Semi Final Guyana Weather live updates

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather, India Vs England Weather in Guyana Cricket Ground Live Updates: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर इंग्लैंड से होने वाली है। इस मैच का आयोजन गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में किया जाने वाला है। मैच पर बारिश का साया है जिसने सभी को परेशान करके रख दिया है। फैंस चाहेंगे कि उन्हें पूरा मैच देखने को मिले ऐसे में सभी की गयाना के मौसम पर नजर है। हम आपको गयाना के वेदर का हर अपडेट बता रहे हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं। फिलहाल गयाना में रुक गई है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में 8 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन टीम इंडिया ने बना लिए हैं। ऐसे में बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। हालांकि बारिश रुक गई है और ग्राउंड्समैन मैदान तैयार करने में चुके हैं और अंपायर्स मैदान की निरीक्षण कर रहे हैं। मैच 11:10 PM मिनट पर दोबारा शुरू होगा।

Jun 27, 2024 | 11:21 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: बारिश के बाद दोबारा शुरू हो गया मैच

बारिश के दखल के बाद भारतीय समयानुसार 11:10 मिनट पर मैच दोबारा शुरू हो गया है।
Jun 27, 2024 | 11:04 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: 11:10 PM मिनट पर दोबारा शुरू होगा मैच

बारिश रुकने के बाद दोबारा मैच रात 11:10 मिनट पर दोबारा शुरू होगा।
Jun 27, 2024 | 11:03 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: अंपायर्स कर रहे हैं मैदान का निरीक्षण

बारिश रुकने के बाद मैदान तैयार हो रहा है ऐसें में अपायर्स मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं।
Jun 27, 2024 | 10:15 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: बारिश रुकी, मैदान तैयार करने में जुटे ग्राउंड्स मैन

गयाना में बारिश रुक गई है और ग्राउंड्समैन मैदान को तैयार करने में जुट गए हैं। कवर्स हट रहे हैं और मैदान पर धूप खिल गई है।
Jun 27, 2024 | 09:55 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: बारिश की वजह से रुका खेल

गयाना में भारतीय टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे ऐसे में बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। रोहित शर्मा 37(26) और सूर्या 13(7) रन बनाकर खेल रहे हैं।
Jun 27, 2024 | 09:00 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: इंग्लैंड की ऐसी है प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले।
Jun 27, 2024 | 08:59 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: भारत ने नहीं किया प्लेइंग-11 में कोई बदलाव

रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
Jun 27, 2024 | 08:53 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया पहले गेंदबाजी का फैसला

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। मैच में देरी के बावजूद ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई है।
Jun 27, 2024 | 08:41 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: 8:52 PM पर होगा टॉस, मैदान में खिली धूप

गयाना में बारिश रुकने के बाद धूप भी खिल गई है। 8:52 PM पर टॉस होगा। मैच में देरी के बावजूद ओवरों में कटौती नहीं हुई है।
Jun 27, 2024 | 07:58 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना में बारिश रुकी, थोड़ी देर में होगा टॉस

गयाना में बारिश रुक चुकी है। टॉस में देरी हो चुकी है लेकिन थोड़ी देर में टॉस होने जा रहा है।
Jun 27, 2024 | 07:35 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना में टॉस में देरी, जानिए अब कब होगा टॉस

गयाना में बारिश की वजह से टॉस में देरी हो गई है। बीसीसीआई ने ट्वीट करके ये खबर साझा की है। बारिश गयाना में अभी भी जारी है। टॉस को लेकर नया अपडेट नहीं आया है। पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे टॉस होने था जो नहीं हो सका।
Jun 27, 2024 | 07:32 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना में बारिश जारी, टॉस में हुई देरी

Jun 27, 2024 | 07:03 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: बारिश फिलहाल रुकी, ये है ताजा अपडेट

Jun 27, 2024 | 06:24 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: जानिए बारिश का गयाना में कैसा है ताजा हाल

Jun 27, 2024 | 06:19 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना में तेज बारिश रुकी, सूरज ने दिए दर्शन

Jun 27, 2024 | 05:34 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना में तेज बारिश शुरू

IND Vs ENG Today Match Guyana Weather Live गयाना में तेज बारिश शुरू
फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है, अचानक गयाना में तेज बारिश शुरू हो गई है जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान था। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
Jun 27, 2024 | 05:10 PM IST

IND vs ENG Semi-Final, Guyana Weather Live Updates: काले बादल आना शुरू

IND vs ENG Semi-Final Guyana Weather Live Updates काले बादल आना शुरू
गयाना का मैदान अब तक साफ नजर आ रहा था, लेकिन अचानक कुछ देर पहले काले बादल मैदान के ऊपर नजर आने लगे हैं।
Jun 27, 2024 | 04:27 PM IST

IND vs ENG Semi-Final, Guyana Weather Update: मैच होगा मुमकिन?

Jun 27, 2024 | 03:55 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना से फिलहाल अच्छी खबर

फिलहाल गयाना में मौसम साफ नजर आ रहा है। कुछ हिस्सों में काले बादल जरूर मंडरा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का गयाना में तीन से चार घंटे बाद बारिश का अनुमान जरूर है।
Jun 27, 2024 | 03:22 PM IST

IND vs ENG Today Match, Guyana Weather LIVE: मौसम का ताजा वीडियो

Jun 27, 2024 | 02:53 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना में नहीं रुक रही बारिश

गयाना में मैच से 5 घंटे पहले अभी भी बारिश जारी है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार ये एक घंटे में रुक जाएगी। हालांकि बारिश के चलते आउटफिल्ड अभी से गिली हो गई है।
Jun 27, 2024 | 02:34 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Mausam Live: गयाना के मौसम का ताजा हाल

IND Vs ENG Today Match Guyana Mausam Live गयाना के मौसम का ताजा हाल
एक्यूवेदर के मुताबिक गयाना में फिलहाल तेज बारिश हो रही है।
Jun 27, 2024 | 02:20 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना में शुरू हुई बारिश

भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल गयाना में बारिश शुरू हो गई है और बूंदे काफी तेज है। फिलहाल इसके रुकने का इंतजार है।
Jun 27, 2024 | 01:45 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: सेमीफाइनल में कितने ओवर का मैच होना जरूरी?

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में कम से कम 10 ओवर का मैच होना जरूरी है। इससे कम ओवर का मैच नहीं हो सकता है।
Jun 27, 2024 | 01:22 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: बारिश के चलते रद्द् हुआ मैच तो क्या होगा?

भारत को बारिश से कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल मैच रद्द होने की स्थिति में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसा इसीलिए हैं क्योंकि भारत ने सुपर 8 में टॉप पर अंत किया है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम अपने ग्रूप में दूसरे नंबर पर रही है।
Jun 27, 2024 | 12:35 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: गयाना में अभी कैसा है मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक गयाना में फिलहाल बारिश नहीं आ रही है लेकिन बादल छाए हुए हैं।
Jun 27, 2024 | 12:26 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: कितनी बजे होगा टॉस?

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम को 7:30 बजे होगा।
Jun 27, 2024 | 12:25 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: क्या मैच में रिजर्व डे रखा गया है?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल में रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। ऐसे में मैच सीधे रद्द कर दिया जाएगा।
Jun 27, 2024 | 12:24 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: कहां खेला जाएगा मुकाबला?

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का आयोजन गयाना स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में किया जाने वाला है।
Jun 27, 2024 | 12:22 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: कितनी बजे शुरू होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे होगी।
Jun 27, 2024 | 12:20 PM IST

IND Vs ENG Today Match, Guyana Weather Live: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है

भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में गयाना के मौसम के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited