बिश्नोई के बाद अब ये खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम को कह सकता है अलविदा, रणजी चैम्पियन टीम से मिलाएंगे हाथ
Hanuma Vihari, Upcoming Domestic Season: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हनुमा विहारी भी अपनी टीम को अलविदा कहने वाले हैं। वे घरेलू क्रिकेट के नए सीजन में नए टीम से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। हनुमा विहारी दो सीजन तें टीम का प्रतिनिधत्व भी कर चुके हैं।
हनुमा विहारी। (फोटो- बीसीसीआई के ट्विटर से)
आंध्रा के लिए पूरा किया दूसरा कार्यकाल
29 साल के स्टार बल्लेबाज हनुमान विहारी ने टीम के साथ अपने दूसरा कार्यकाल पूरा किया। विहारी ने 2022-23 सीजन में अपना पूरा कार्यकाल पूरा किया था। इससे पहले भी दो बार वे टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे 2016-17 और 2020-21 में टीम का प्रतिनिधित्व किया था। विहारी ने 2010 में हैदराबाद के साथ अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआज की थी। और 2015-16 सीजन तक खेले थे। इसके बाद पे 2021-22 सीजन में टभ्म में लौटे थे।
फर्स्ट क्लास में बना चुके हैं 8500 से ज्यादा रन
घरेलू क्रिकेट में दो टीमों की ओर से खेल चुके हनुमान विहारी का घरेलू क्रिकेट में जमकर बल्ला चलता है। हनुमा ने 113 फर्स्ट क्लास मैच में 48.42 की स्ट्राइक रेट से और 53.41 की औसत से कुल 8600 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 302 रन की नाबाद पारी है। इस दौरान वे 23 शतक और 45 अर्धशतक जमा चुके हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए में 93 मैचों में 3397 रन और 82 टी20 में 1478 रन बन चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited