Happy Birthday Sachin Tendulkar: 51 साल के हुए 'क्रिकेट के भगवान', जानिए उनसे जुड़ी 10 खास बातें
Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार (24 अप्रेल 2024) को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर के बारे में बहुत कुछ लिखा और पढ़ा गया है इन्हीं किस्से कहानियों में से हम आपको इस दिग्गज की 10 खास बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप उन्हें और भी करीब से जान जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर का बर्थडे (फोटो- X)
Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट जगह पर दो दशक से भी ज्यादा तक राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार (24 अप्रेल 2024) को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 अप्रेल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर को भारत में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन ने ये उपलब्धि सालों तक मैदान पर कड़ी मेहनत करते और देश का नाम हर जगह रोशन करके पाई है। मास्टर ब्लास्टर के बारे में बहुत कुछ लिखा और पढ़ा गया है इन्हीं किस्से कहानियों में से हम आपको इस दिग्गज की 10 खास बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप उन्हें और भी करीब से जान जाएंगे।
16 साल की उम्र में किया था डेब्यू, पहले मैच में नहीं कर पाए कमाल
सचिन तेंदुलकर को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। उन्होंने केवल 16 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। हालांकि इसमें वे कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। तेंदुलकर केवल 15 रन बना पाए थे और आउट हो गए थे।
मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी पत्नी अंजली से मुलाकात
सचिन तेंदुलकर और अंतली की लव स्टोरी भी काफी शानदार है। उनकी पहली मुलाकात 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। उसी के बाद से तेंदुलकर को अंजली पसंद आ गई थी। इन दोनों ने 1995 में शादी भी कर ली थी।
सहारा कप जीतने पर रखा बेटी का नाम
बेहद कम लोग ये जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर की बेटी का नाम सारा क्यों है। दरअसल सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था। इसी साल सचिन तेंदुलकर ने कप्तान के तौर पर सहारा कप जीता था और उनकी बेटी का नाम उसी पर रखा गया है।
सचिन तेंदुलकर का गेंदबाजी रिकॉर्ड भी शानदार
सचिन तेंदुलकर को भले ही महानतम बल्लेबाज माना जाता है। लेकिन उनका गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी शानदार है। मास्टर ब्लास्टर को गेंदबाजी करना बेहद पसंद था। सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय करियर में 201 विकेट ले चुके हैं।
1987 वर्ल्ड कप में थे बॉल ब्वॉय
भारतीय सरजमीं पर 1987 में पहला वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट के समय सचिन केवल 14 साल के थे और एक बॉल ब्वॉय का काम कर रहे थे। उन्होंने बॉल ब्वॉय के रुप में वर्ल्ड कप मैच को अच्छे से देखा था और काफी कुछ सीखा भी था।
भारत रत्न, पद्मश्री और राजीव गांधी खेल पुरस्कार तीनों पाने वाले इकलौते खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में अपने योगदान के लिए 2014 में भारत रत्न, 1998 में पद्मश्री, 1997 में राजीव गांधी खेल पुरस्कार, 2008 में पद्म विभुषण से सम्मानित किया जा चुका है। वे इतने सारे अवॉर्ड पाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
सचिन को है वड़ा पाव से लगाव
सचिन तेंदुलकर हमेशा अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं लेकिन एक ऐसी चीज है जिसे वे हमेशा खाना पसंद करते हैं। सचिन तेंदुलकर को बचपन से वड़ा पाव खाना पसंद है। ये उनका फेवरेट स्नैक भी है।
मारूती 800 थी पहली कार
सचिन तेंदुलकर के पास आज तमाम कारें हैं लेकिन उनकी पहली कार मारूती 800 थी। ये लाल रंग की थी और सचिन को ये काफी पसंद भी थी। तेंदुलकर ने इसे 1989 में खरीदा था।
क्रिकेट में बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए इनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है। वे वनडे में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने इस फॉर्मेंट मे 49 सेंचुरी भी जड़ी है जो कि लंबे समय तक सबसे ज्यादा थी। इसके अलावा भी क्रिकेट के दिग्गज ने कई बड़े मुकाम अपने नाम किए हैं।
ऐसा रहा 24 साल का क्रिकेट करियर
सचिन को अक्सर "क्रिकेट का भगवान" कहा जाता है और उन्हें क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है। 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन के साथ, सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतक और 164 अर्धशतक बनाए हैं। वह शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited