Happy Birthday Sachin Tendulkar: 51 साल के हुए 'क्रिकेट के भगवान', जानिए उनसे जुड़ी 10 खास बातें

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार (24 अप्रेल 2024) को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर के बारे में बहुत कुछ लिखा और पढ़ा गया है इन्हीं किस्से कहानियों में से हम आपको इस दिग्गज की 10 खास बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप उन्हें और भी करीब से जान जाएंगे।

सचिन तेंदुलकर का बर्थडे (फोटो- X)

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट जगह पर दो दशक से भी ज्यादा तक राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बुधवार (24 अप्रेल 2024) को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। 24 अप्रेल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर को भारत में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन ने ये उपलब्धि सालों तक मैदान पर कड़ी मेहनत करते और देश का नाम हर जगह रोशन करके पाई है। मास्टर ब्लास्टर के बारे में बहुत कुछ लिखा और पढ़ा गया है इन्हीं किस्से कहानियों में से हम आपको इस दिग्गज की 10 खास बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप उन्हें और भी करीब से जान जाएंगे।

16 साल की उम्र में किया था डेब्यू, पहले मैच में नहीं कर पाए कमाल

सचिन तेंदुलकर को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। उन्होंने केवल 16 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। हालांकि इसमें वे कुछ कमाल नहीं कर पाए थे। तेंदुलकर केवल 15 रन बना पाए थे और आउट हो गए थे।

मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी पत्नी अंजली से मुलाकात

सचिन तेंदुलकर और अंतली की लव स्टोरी भी काफी शानदार है। उनकी पहली मुलाकात 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। उसी के बाद से तेंदुलकर को अंजली पसंद आ गई थी। इन दोनों ने 1995 में शादी भी कर ली थी।

End Of Feed