4 नंबर पर करता था बल्लेबाजी, कप्तान ने 10वें नंबर पर भेजा तो गुस्से में इतिहास रच दिया

Happy Birthday Walter Read: इंग्लैंड क्रिकेट ने इस खेल को कई ऐसे शानदार क्रिकेटर दिए जिनका नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज हुआ। कुछ लंबे समय तक खेले, जबकि कुछ का करियर लंबा ना होने के बावजूद उन्होंने इतिहास रचा। आज इंग्लैंड के ऐसे ही एक पूर्व धुरंधर वॉल्टर रीड का जन्मदिन है जिन्होंने अपने एक कमाल से इतिहास रच दिया था।

क्रिकेट में आज का दिन, 23 नवंबर (AP- Representative Image)

क्रिकेट की 22 गज की पिच पर कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं और इन रिकॉर्ड्स को बनाने वाले तमाम खिलाड़ी भी खेल के इतिहास में सदा के लिए अमर हो गए। कुछ आज भी हैं, और कुछ हमारे बीच नहीं हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर थे इंग्लैंड के वॉल्टर रीड जिन्होंने आक्रामक रुख क्या होता है, उसका प्रमाण अपनी एक पारी से दे दिया था। आज उनका जन्मदिन है। इसी मौके पर हम आपको इस पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी के बारे में दिलचस्प किस्सा बताते हैं।
इंग्लैंड के सर्री में 23 नवंबर 1855 को जन्मे वॉल्टर रीड इंग्लैंड के नामी क्रिकेटर्स में से एक थे। वो एक शानदार बल्लेबाज थे जो शीर्ष क्रम में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी किया करते थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई मददगार पारियां भी खेली थीं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के इंग्लैंड दौरे पर 1884 में ओवल टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने इस खिलाड़ी का नाम रिकॉर्ड्स बुक में एक खास जगह पर हमेशा के लिए दर्ज करा दिया।
End Of Feed