सच हुआ सपना! खिताबी जीत के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर, क्यों WPL चैंपियन बनी मुंबई इंडियन्स?

Harmanpreet Kaur's Statement: मुंबई इंडियन्स को विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की पहली खिताबी जीत दिलाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ये पल उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने बताया कैसे डब्लूपीएल की पहली विजेता बनी मुंबई इंडियन्स की टीम?

डब्लूपीएल में खिताबी जीत के बाद साथी खिलाड़ी से गले मिलतीं हरमनप्रीत कौर

Mumbai Indian's WPL 2023 Champion: हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियन्स की कप्तानी करते हुए इतिहास रच दिया है। वो महिला आईपीएल या कहें विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में खिताब जीतने वाली पहली कप्तान के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। आईपीएल में ये कारनामा शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किया था। एमएस धोनी आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान साल 2010 में बने थे। ऐसे में डब्लूपीएल को अपने पहले ही सीजन में खिताबी जीत हासिल करने वाली भारतीय कप्तान मिल गई है।

आज पूरा हुआ सालों पुराना ख्वाब

मुंबई इंडियन्स की खिताबी जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, यह(विमेंस प्रीमियर लीग) हम सभी के लिए एक शानदार अनुभव था,हम इतने सालों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। मुझे लगता है कि सभी ने हमारे ड्रेसिंग रूम में इसका लुत्फ उठाया। खिताबी जीत के बाद अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है, केवल मेरे लिए नहीं बल्कि अपने लिए बल्कि हम सभी के लिए, यहां तक कि मैदान में उमड़ने वाले प्रशंसकों के लिए। लोग हमसे पूछते थे कि डब्लूपीएल कब आने वाला है? और आज वह दिन आ गया है और मैं बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि हमारी टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया।

End Of Feed