सच हुआ सपना! खिताबी जीत के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर, क्यों WPL चैंपियन बनी मुंबई इंडियन्स?
Harmanpreet Kaur's Statement: मुंबई इंडियन्स को विमेंस प्रीमियर लीग इतिहास की पहली खिताबी जीत दिलाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ये पल उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने बताया कैसे डब्लूपीएल की पहली विजेता बनी मुंबई इंडियन्स की टीम?
डब्लूपीएल में खिताबी जीत के बाद साथी खिलाड़ी से गले मिलतीं हरमनप्रीत कौर
Mumbai Indian's WPL 2023 Champion: हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियन्स की कप्तानी करते हुए इतिहास रच दिया है। वो महिला आईपीएल या कहें विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में खिताब जीतने वाली पहली कप्तान के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। आईपीएल में ये कारनामा शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किया था। एमएस धोनी आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान साल 2010 में बने थे। ऐसे में डब्लूपीएल को अपने पहले ही सीजन में खिताबी जीत हासिल करने वाली भारतीय कप्तान मिल गई है।
आज पूरा हुआ सालों पुराना ख्वाब
मुंबई इंडियन्स की खिताबी जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, यह(विमेंस प्रीमियर लीग) हम सभी के लिए एक शानदार अनुभव था,हम इतने सालों से इस पल का इंतजार कर रहे थे। मुझे लगता है कि सभी ने हमारे ड्रेसिंग रूम में इसका लुत्फ उठाया। खिताबी जीत के बाद अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है, केवल मेरे लिए नहीं बल्कि अपने लिए बल्कि हम सभी के लिए, यहां तक कि मैदान में उमड़ने वाले प्रशंसकों के लिए। लोग हमसे पूछते थे कि डब्लूपीएल कब आने वाला है? और आज वह दिन आ गया है और मैं बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि हमारी टीम ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया।
सभी खिलाड़ियों ने ली जिम्मेदारी, खेला अपना मैसर्गिक खेल
अपनी टीम की खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा, जब आपके पास इतना लंबा बैटिंग लाइन-अप होता है तो आपको मैदान पर जाकर खुद को जाहिर करने की जरूरत होती है। ड्रेसिंग रूम में हम इसी बारे में चर्चा कर रहे थे। मैं इस बात से वाकई में खुश हूं कि सभी ने जिम्मेदारी ली और हमने जो चर्चा की मैदान पर भी वही किया।
हम भाग्यशाली रहे, गल्तियां भी गईं हमारे पक्ष में
फाइनल में टीम के प्रदर्शन के बारे में हरमन ने कहा, सकारात्मक रुख हमारी टीम की सफलता की सबसे बड़ी वजह रहा। हमने आज जिस तरह शुरुआत की वह शानदार थी। आज का दिन हमारे लिए बहुत अच्छा था। आज हम थोड़े भाग्यशाली भी रहे क्योंकि हमारी ओर से बहुत फुल टॉस गेंदें हुईं लेकिन सब कुछ हमारे पक्ष में गया। जब आप मैदान पर जाते हैं तो ऐसा होने की सोचते हैं और वैसा ही हुआ।
जीत के बाद कैसा लगता है अब कर सकती हूं महसूस
क्या यह आपके करियर की सबसे बड़ी जीत है? इसके जवाब में हरमनप्रीत ने कहा, यह हम सभी के लिए एक विशेष क्षण है,और मैं इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रही थी, आज मैं समझ सकती हूं कि जीत के बाद कैसा महसूस होता है। जीत के लिए मुंबई इंडियन्स के सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, जीत का श्रेय मुझे सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्यों को भी देना चाहिए। यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव था। अब मुझे अगले सीजन का इंतजार है। हमने बात की कि हम ड्रेसिंग रूम में कितने सकारात्मक थे।
इस वजह से चैंपियन बनी मुंबई इंडियन्स
हम सिर्फ इस बारे में बात करते हैं कि हम ड्रेसिंग रूम में कितने सकारात्मक थे और इस बारे में चर्चा करते थे कि मैच में हमें किस योजना के साथ उतरना है और किस तरह आगे बढ़ने की जरूरत है। ड्रेसिंग रूप में हमने जो भी प्लानिंग की उस पर चर्चा की और उसे बेहद शानदार तरीके से अमलीजामा पहनाया यही कारण है कि आज हम यहां खड़े हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited