हरभजन सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, पीसीए के कुछ अधिकारी 'अवैध कार्यों' में लिप्त
Harbhajan Singh on PCA: पंजाब क्रिकेट संघ के मुख्य सलाहकार हरभजन सिंह ने आरोप लगाया है कि पीसीए के कुछ अधिकारी ‘अवैध कार्यों’ में संलिप्त हैं ।हरभजन ने पत्र में उन पदाधिकारियों का नाम नहीं लिया । पत्र पीसीए सदस्यों और संघ की जिला ईकाइयों को भेजा गया है।
हरभजन सिंह
भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब क्रिकेट संघ के मुख्य सलाहकार हरभजन सिंह ने आरोप लगाया है कि पीसीए के कुछ अधिकारी ‘अवैध कार्यों’ में संलिप्त हैं ।
हरभजन ने पत्र में उन पदाधिकारियों का नाम नहीं लिया । पत्र पीसीए सदस्यों और संघ की जिला ईकाइयों को भेजा गया है।
राज्यसभा सांसद हरभजन ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी विस्तृत पत्र लिखा ।
उन्होंने पत्र में लिखा ,‘‘ लब्बोलुआब यह है कि पीसीए 150 सदस्यों को मताधिकार के साथ शामिल करना चाहता है ताकि उनका पलड़ा भारी रहे । यह सब मुख्य सलाहकार से सलाह लिये बिना या शीर्ष परिषद से पूछे बिना किया जा रहा है । यह बीसीसीआई संविधान, पीसीए के दिशा निर्देश के खिलाफ है और खेल ईकाइयों के पारदर्शिता के नियम का उल्लंघन भी है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अपने अवैध कार्यों को छिपाने के लिये वे पीसीए की औपचारिक बैठकें नहीं बुला रहे हैं और खुद सारे फैसले ले रहे हैं ।’’ पत्र के बारे में पूछने पर हरभजन ने पीटीआई से कहा ,‘‘ मुझे पिछले 10 . 15 दिन से शिकायतें मिल रही है । मुझे मुख्य सलाहकार बनाया गया है लेकिन अधिकांश नीतिगत फैसलों के बारे में मुझे बताया नहीं जाता । मुझे सदस्यों और मुख्यमंत्री को पत्र लिखना पड़ा क्योंकि कोई और चारा नहीं था ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited