Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
Harbhajan Singh on Karun Nair Exclusion: अगले महीने से खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। इसके बाद से ही करुण नायर को शामिल नहीं किए जाने पर बवाल मच रहा है इसमें हरभजन सिंह ने भी अपनी राय रखी है।
हरभजन सिंह करुण नायर (फोटो- AP/X)
Harbhajan Singh on Karun Nair Exclusion: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं द्वारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में करुण नायर को नहीं चुने जाने के बाद घरेलू क्रिकेट के महत्व पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दौरान नायर शानदार फॉर्म में थे और विदर्भ के बल्लेबाज टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने आठ पारियों में 389.50 की शानदार औसत और 124.04 की स्ट्राइक रेट से 779 रन बनाए।
नायर ने टूर्नामेंट के दौरान पांच शतक और एक अर्धशतक दर्ज किया और अपने सनसनीखेज फॉर्म से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में कामयाब रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद, कई प्रशंसकों और पंडितों ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उन्हें शामिल करने की मांग शुरू कर दी। हालांकि, 33 वर्षीय खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम में जगह पाने में असफल रहे।
क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई फायदा है- हरभजन
करुण नायर को नकारे जाने के बाद हरभजन ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के महत्व पर सवाल उठाया, अगर चयनकर्ता खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनने जा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि "क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है जब आप खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और फॉर्म के आधार पर नहीं चुनते?"
करुण नायर पर किया गया विचार
नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान भारत के लिए पदार्पण किया और अपने तीसरे टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया।हालांकि, वह अपने अगले तीन टेस्ट मैचों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने में विफल रहे और 2018 के इंग्लैंड दौरे के बाद टीम में अपनी जगह खो बैठे।मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यह भी खुलासा किया कि चयनकर्ताओं ने नायर के प्रदर्शन पर ध्यान दिया, लेकिन कहा कि फिलहाल टीम में जगह पाना मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर कोई फॉर्म खो देता है या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले या उसके दौरान चोटिल हो जाता है तो उसे बैकअप के तौर पर रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited