हरभजन सिंह ने लगाई लताड़ तो लाइन पर आ गए कामरान अकमल, विवादित बयान पर मांगी माफी

Harbhajan Singh on Kamran Akmal: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अर्शदीप सिंह को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिसे लेकर हर तऱफ चर्चाएं हो रही है। इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कामरान की बुरी तरह क्लास लगाई है जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है।

harbhajan kamran

हरभजन सिंह कामरान अकमल (फोटो- X/PTI)

Harbhajan Singh on Kamran Akmal: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हरभजन सिंह ने रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 2024 टी20 विश्व कप मुकाबले के दौरान स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर नस्लवादी टिप्पणी करने के लिए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल की जमकर आलोचना की है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने सभी से माफी मांग ली है।

अकमल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान लाइव स्ट्रीम पर एक स्थानीय पाकिस्तानी समाचार चैनल पर अर्शदीप द्वारा उनके धर्म को निशाना बनाने को लेकर एक नस्लवादी मजाक किया था और अर्शदीप सिंह को धर्म के आधार पर आखिरी ओवर ना देने की सलाह दी थी। हालांकि अर्शदीप सिंह ने शानदार ओवर डाला था और भारत को मैच जिता दिया था।

हरभजन सिंह ने जमकर किया पलटवार

इस टिप्पणी पर दुनिया भर के प्रशंसकों से तीखी प्रतिक्रिया मिली। इस बयान पर हरभजन ने भी ध्यान दिया और सोशल मीडिया पर एक सख्त पोस्ट में कामरान की आलोचना की। हरभजन ने एक्स पर लिखा कि "लाख दी लानत तेरे कामरान अकमल.. आपको अपना गंदा मुंह खोलने से पहले सिखों का इतिहास जानना चाहिए। हम सिखों ने अपनी माताओं और बहनों को बचाया जब उन्हें आक्रमणकारियों ने अगवा कर लिया था, समय हमेशा 12 बजे का था। शर्म आनी चाहिए...थोड़ा आभार मानिए।"

कामरान अकमल ने मांगी माफी

हरभजन सिंह की इस कठोर प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने माफी मांगी। उन्होंने पोस्ट किया- 'मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited