WTC Final हारने के बाद फैंस को आई एमएस धोनी की याद, तारीफ में लिखी ये बात तो भड़क उठे हरभजन सिंह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाने के बाद फैंस को एमएस धोनी की याद आ रही है, जिसके नेतृत्व में टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती। एक फैन ने ट्वीट कर एमएस धोनी की तारीफ की थी, लेकिन पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह इस तारीफ से भड़क उठे और उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

हरभजन सिंह (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • फैंस को याद आए एमएस धोनी
  • हरभजन सिंह को आया फैन पर गुस्सा
  • ट्वीट कर दिया करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन ओवल में एक बार फिर टीम इंडिया आईसीसी के फाइनल में चोक कर गई। टीम इंडिया के सामने चौथी पारी में 444 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीन केवल 234 रन ही बना पाई। 2013 के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के टीम इंतजार और भी लंबा हो गया है। हार के बाद फैंस ने एमएस धोनी को खूब मिस किया। सोशल मीडिया पर फैंस धोनी की तारीफ में लिख रहे थे कि जब से वो गए हैं टीम इंडिया ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। एक ऐसे ही फैन तारीफ पर पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह भड़क गए।
संबंधित खबरें

फैन ने ट्वीट में क्या लिखा?

संबंधित खबरें
फैन ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए लिखा कि उस वक्त न कोच था, न मेंटॉर था फिर भी एक युवा टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया लिया। इससे पहले एमएस धोनी ने कभी भी कप्तानी नहीं की थी। टी20 वर्ल्ड कप से केवल 48 दिन पहले धोनी को कप्तान बनाया गया और उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और फिर टी20 वर्ल्ड कप जीता।
संबंधित खबरें
End Of Feed