हरभजन सिंह का बहुत बड़ा बयान, टी20 में राहुल द्रविड़ नहीं, इनको बनाओ कोच

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ गेंदबाज हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की जगह इस खिलाड़ी को भारत की टी20 टीम का नया कोच बनाए जाने की सलाह दी है। जानिए उन्होंने इस गंभीर मसले पर क्या कहा?

Rahul-Dravid

राहुल द्रविड़( साभार BCCI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करने के बाद से टी20 टीम को लेकर जमकर बहस चल रही है। टी20 फॉर्मेट के लिए अलग कोच और अलग कप्तान की मांग तेज होने लगी है। इस बहस में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है।

हरभजन सिंह ने इस मसले पर बुधवार को अपनी राय रखते हुए कहा है कि आशीष नेहरा जैसे किसी व्यक्ति को भारत की वर्तमान टी20 प्रणाली की कोचिंग का हिस्सा होना चाहिए। क्योंकि वह राहुल द्रविड़ की तुलना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को ज्यादा बेहतर तरीके से समझते हैं।

अशीष नेहर के कोच रहते गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीजन में हार्दिक की कप्तानी में अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। टीम की खिताबी जीत में आशीष नेहरा की भी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने खिलाड़ियों को शांत रहकर खेलने का जो नुस्खा दिया था वो सफल रहा और टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रही।

नेहरा की बेहतर है टी20 फॉर्मेट की समझनेहरा ने साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में उन्हें विदाई मिली थी। ऐसे में हरभजन ने नेहरा को टी20 टीम कोच बनाने की वकालत करते हुए कहा, 'टी20 फॉर्मेट में आपके पास आशीष नेहरा जैसा कोई व्यक्ति होना चाहिए जिसने हाल ही में खेल को अलविदा कहा है। वह इस फॉर्मेट को बेहतर समझते हैं। मैं राहुल के साथ लंबे समय तक खेला हूं और उनके प्रति पूरा सम्मान है। मैं खेल को लेकर उनकी समझ पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन यह फॉर्मेट थोड़ा अलग और मुश्किल है।'

जो हाल में टी20 फॉर्मेट में खेला है वो बने कोचभज्जी ने आगे कहा, 'जिसने हाल में इस खेल को खेला है वह टी20 में कोचिंग के काम के लिए बेहतर है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप राहुल को टी20 से हटा दें। आशीष और राहुल दोनों मिलकर 2024 वर्ल्ड कप के लिए टीम को बनाने के लिए काम कर सकते हैं।' हरभजन अबु धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स टीम का हिस्सा है।

अलग-अलग फॉर्मेट के अलग कप्तान और टीम पर है जोर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप अपने नाम करने के बाद अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग खिलाड़ी, कोच और कप्तान चुने जाने की बहस तेज कर दी है। ऐसे में टीम इंडिया में इस फॉर्मूले को लागू करने के फायदे बताते हुए भज्जी ने कहा, इस तरह की व्यवस्था से राहुल के लिए भी ब्रेक लेना आसान होगा और उनकी गैरमौजूदगी में नेहरा टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited