हरभजन सिंह बनेंगे चीफ सेलेक्टर, जानिए क्या था इस स्पिन गेंदबाज का जवाब

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका यह अंदाज एक बार फिर देखने को मिला जब उनसे चीफ सेलेक्टर को लेकर सवाल किया गया। हरभजन ने बड़ी ही चतुराई से इस सवाल का जवाब दिया। चेतन शर्मा के पद छोड़ने के बाद अब तक किसी का नाम इस पद के लिए सामने नहीं आया है।

हरभजन सिंह

चेतन शर्मा के चीफ सेलेक्टर पद छोड़ने के बाद सबके मन में लगातार यह सवाल चल रहा है कि इस कुर्सी पर अब कौन बैठेंगे? यही सवाल जब भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से किया गया तो इसका जवाब उन्होंने बड़े ही मजेदार तरीके से दिया। उन्होंने पहले तो इस पद को लेने से मना कर दिया, लेकिन फिर एक शर्त रख दी।

चीफ बनने को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह

इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित आईडिया एक्सचेंज के एक सेशन में बोलते हुए 42 साल के इस गेंदबाज से जब चीफ सेलेक्टर को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने पहले तो इस पद को लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया। लेकिन फिर शर्त रख दी कि फिलहाल दोनों की सैलेरी में अंतर है और वह चयनकर्ताओं और कोच के लिए समान वेतन चाहते हैं।

End Of Feed